पटना, 21 अगस्त। पटना फुटबॉल संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राज कुमार महासेठ मेमोरियल पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में गुरुवार को खेले गए मैच में सिविल ऑडिट एससी ने रैनबो एफसी पर गोलों की बारिश करते हुए 12-0 से हराया। इसके अलावा एक अन्य मैच में शुक्ला एफसी ने पटना एकेडमी को 5-0 से मात दी।
पहला मुकाबला सिविल ऑडिट एससी और रैनबो एफसी के बीच खेला गया। इस मैच में सिविल ऑडिट के खिलाड़ियों ने गोल की बारिश की। पूरे दर्जन भर गोल दागे जिसमें आधा दर्जन गोल आरिफ खान (6वें, 21वें, 28वें, 52वें, 62वें, 67वें मिनट) ने दागे। बाकी अन्य। इसके आलवा सूरज (15वें मिनट), वकार (16वें मिनट), आरिफ सिद्दिकी (17वें मिनट), सन्नी (24वें व 31वें मिनट), इरफान (48वें मिनट) ने गोल दागे। यह सिविल ऑडिट एसी की लगातार दूसरी जीत है। सिविल ऑडिट की जीत पर टीम के कोच ने कहा कि वरिष्ठ उप महालेखाकार लेखा परीक्षा प्रशासन के प्रोत्साहन से टीम का प्रदर्शन पहले से काफी बेहतर हुआ है और हमारी कोशिश होगी यह आगे भी जारी रहे। आरिफ खान को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व संतोष ट्रॉफी खिलाड़ी राज किशोर शुक्ला ने प्रदान किया।
दूसरे मैच में शुक्ला एफसी ने पटना एकेडमी को 5-0 से हराया। शुक्ला एफसी की ओर से नासिर (22वें, 43वें मिनट) ने दो गोलदागे। इसके अलावा शुभम बाउरी (8वें मिनट), अरविंद (19वें मिनट) और अर्पित (28वें मिनट) ने 1-1 गोल दागे। नासिर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पटना फुटबॉल संघ के उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने प्रदान किया। मैच के रफरी अभय कुमार, शुभम कुमार शर्मा, किशन कुमार और मोहन कुमार थे।
सचिव मनोज कुमार ने बताया कि पटना एकेडमी के दो प्लेयर सूरज कुमार सोरेन और सुभाष सोरेन को अगले आदेश तक इस लीग में खेलने पर पाबंदी लगा दी गई। ये दोनों खिलाड़ी मुंगेर जिला से पंजीकृत हैं और वहां के लीग में हिस्सा लिया है। इस संबंध एकेडमी के सचिव को पटना फुटबॉल संघ द्वार पत्र दे दिया गया। इसकी कॉपी बिहार फुटबॉल संघ और मुंगेर जिला फुटबॉल संघ को भेज दी गई है। टीम को हिदायत दी गई है कि आगे से इस पर ध्यान दिया जाए नहीं तो संघ कड़ा कदम उठाने पर मजबूर हो जायेगा।
22 अगस्त के मुकाबले
जीएसी बनाम स्पोर्टिंग एफसी – 1:00 बजे
राज मिल्क एफसी बनाम दानापुर यूनाइटेड-3:00 बजे