कप्तान आकाश राज के कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत अधिकारी एकादश पीडीसीए ने प्रभा एकादश पर 28 रन से जीत दर्ज की। वहीं दूसरे मैच में पेसू ने केएनसीसी पर 131 रनों से जीत दर्ज की।
पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में मंगलवार को फतेहपुर ग्राउंड पर अधिकारी एकादश और प्रभा एकादश के बीच मैच खेला गया। टॉस जीतकर अधिकारी एकादश ने 37.1 ओवर में 196 रन पर आल आउट हो गई। जवाब में 197 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रभा एकादश की टीम 38.2 ओवर में 168 रन ही बना सकी।
मैन आफ द मैच अधिकारी एकादश के कप्तान आकाश राज (7 ओवर में 29 रन पर 5 विकेट) को प्रदान किया गया। वहीं पटना के ऊर्जा स्टेडियम में पेसू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 287 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में केएन सीसी की पूरी टीम 34.3 ओवर में 156 रन पर ही सिमट गई। इस मैच के मैन आफ द मैच शशीम राठौर (66 रन, 1 विकेट) को चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
अधिकारी एकादश- 37.1 ओवर में 196 रन, शिवम गौतम 64, कृष्णा अधिश्वर 26, अतिरिक्त 25, विकेट-गोलू 3/33, रवि कुमार 2/41, अभिनव 2/05,
प्रभा एकादश-38.2 ओवर में 168 रन, लक्ष्य 45, कुमार सत्यम 37, सामर्थ सिंह 27, विकेट- आकाश राज 5/29, ध्रुव कुमार 2/12
पेसू- शशीम राठौर 66, पीयूष कुमार सिंह 43, कुंदन शर्मा 34, राजेश कुमार सिन्हा 33, निखिलेश रंजन 32, विकेट-किशोर 3/65, निशांत 3/54, इंद्रजीत 2/39,
केएन सीसी- इंद्रजीत 32, नावेद मलिक 33, विकेट- निखिलेश रंजन 4/33, पवन कुमार 2/32
कल का मैच: बिहार स्टेट पावर होल्डिंग बनाम पंचशील सीसी, ऊर्जा स्टेडियम