Tuesday, April 1, 2025
Home बिहारएथलेटिक्स Patna District School Sports : गिरिजा कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय के अनंत सागर को 5000 मीटर दौड़ का स्वर्ण

Patna District School Sports : गिरिजा कुंवर उच्च माध्यमिक विद्यालय के अनंत सागर को 5000 मीटर दौड़ का स्वर्ण

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 17 अक्टूबर। गिरिजा कुँवर उच्च माध्यमिक विद्यालय के अनंत सागर ने 21 मिनट 47.17 सेकेण्ड का समय लेकर पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता Patna District School Sports के एथलेटिक्स मुकाबले में बालक अंडर-19 के 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। इसी स्पर्धा का रजत एवं कांस्य पदक क्रमशः महादेव उच्च विद्यालय के जितेन्द्र कुमार (23 मिनट 11.37 सेकेण्ड) एवं शशि प्रकाश (24 मिनट 58.39 सेकेण्ड) ने जीता।

स्थानीय पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा आयोजित चार दिवसीय पटना जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन वॉलीबॉल के बालक अंडर-19 का खिताब संत डोमनिक सोवियो ने अनुग्रह नारायण हाई स्कूल को 25-13, 25-19 के सीधे सेट में हराया। वहीं बालक अंडर-14 में नाजरथ एकेडमी ने उषा मार्टिन स्कूल को 25-10, 25-11 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। बालिका वर्ग अंडर-14 मुकाबले में मध्य विद्यालय मोकामा ने जी0डी0 गोयनका को 25-11, 25-15 से हराकर खिताब जीता।

मंगलवार को प्रारंभ हुए खो-खो मुकाबले के बालक अंडर-14 के प्रथम सेमी फाईनल में एम0एस0 कंडाप, संपतचक ने शिवम कॉन्वेंट, कंकड़बाग को 3 अंकों से हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में महिला चरखा समिति मध्य विद्यालय ने मध्य विद्यालय, सबनीमा, अथमलगोला को 6 अंकों से हराया। बालिका अंडर-14 के प्रथम सेमीफाइनल में संत जोसेफ कॉन्वेंट गल्स स्कूल, बाढ़ ने माउंट एवरेस्ट, कंकड़बाग को 4 अंकों से हराया एवं दूसरे सेमीफाइनल में महिला चरखा समिति मध्य विद्यालय, मोगलपुरा ने नाथन इंटरनेशनल स्कूल को 14 अंकों से हराया।

बालिका अंडर-17 के प्रथम सेमीफाइनल में नारायणी कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय ने त्रिभुवन उच्च माध्यमिक विद्यालय, नौबतपुर को 4 अंकों से वहीं दूसरे सेमी फाईनल में संत जोसेफ कॉन्वेंट, बाढ़ ने शिवम कॉन्वेंट, कंकड़बाग को 5 अंकों से हराया। खो-खो के बालिका अंडर-19 के प्रथम सेमीफाइनल में श्रीमती गिरिजा कुंवर उच्च विद्यालय, मसौढ़ी ने संत जोसेफ कॉन्वेंट, बाढ़ को 1 अंक से वहीं दूसरे सेमीफाइनल में आर0पी0एस0 पब्लिक स्कूल ने उषा मार्टिन संपतचक को 1 अंक से हराकर फाइनल में जगह बनायी।
ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना के अनुसार मंगलवार को संपन्न हुए विभिन्न खेलों के परिणाम इस प्रकार हैं:-

एथलेटिक्स
शॉटपुट बालक अंडर-14

  1. मनीष सागर – मध्य विद्यालय, अंध्रा चैकी, बिक्रम।
  2. रूस्तम कुमार – उच्च माध्यमिक विद्यालय, सैदपुर।
  3. कुन्दन कुमार – नाथन इंटरनेशनल स्कूल, पटना।

डिस्कस थ्रो बालक अंडर-14

  1. राहुल कुमार – ए0पी0एस0।
  2. सुरज कुमार – ए0पी0एस0।
  3. कुन्दन कुमार – नाथन इंटरनेशनल स्कूल, पटना।

हाई जम्प बालक अंडर-14

  1. अमित रौशन – शिवम काॅन्वेंट, पटना।
  2. रूस्तम कुमार – ए0पी0एस0, मनेर।
  3. आजाद कुमार – शिवम इंटरनेशनल, फुलवारी।
  4. 4 गुणा 100 मीटर रिले बालक अंडर-14
  5. शुभम कुमार, अभिजित कुमार, उत्सव राज, केशव कुमार – संत कैरेन्स हाई स्कूल, गोला रोड, पटना।
  6. गोलु कुमार, अंकित कुमार, आदित्य कुमार, अंकित कुमार – सत्यम इंटरनेशनल, पटना।
  7. सुरज कुमार, सुरज कुमार-2, श्रवण कुमार, मिथिलेश कुमार – पाटलिपुत्र विद्यापीठ, हनुमान नगर।

हाई जम्प बालक अंडर-14

  1. अमित रौशन – शिवम काॅन्वेंट, पटना।
  2. रूस्तम कुमार – ए0पी0एस0, मनेर।
  3. आजाद कुमार – शिवम इंटरनेशनल, फुलवारी।

100 मीटर बालिका अंडर-14

  1. सान्या कुमारी – संत जोसेफ काॅन्वेंट, बाढ़।
  2. रोश्यल रंजीत – नेट्रोडेम
  3. अस्तुति कुमारी – संत कैरेन्स हाई स्कूल।

400 मीटर बालिका अंडर-14

  1. सपना कुमारी – राम मोहन राय सेमिनरी।
  2. अनन्या श्री – संत कैरेन्स हाई स्कूल, गोला रोड।
  3. मुस्कान परवीन – आॅक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल।

हाई जम्प बालिका अंडर-14

  1. यासमिन परवीन – कस्तुरबा गांधी, खगौल।
  2. मिक्की कुमारी – संत जोसेफ काॅन्वेंट, बाढ़।
  3. करिना कुमारी – संत जोसेफ काॅन्वेंट, बाढ़।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2021 – All Right Reserved. Designed and Developed by PenciDesign

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights