आर्यन आनंद ने जीता बालक अंडर-19 के सौ मीटर का खिताब
बास्केटबॉल बालक अंडर-19 का खिताब एमएस मेमोरियल एकेडमी
बास्केटबॉल बालिका अंडर-14 का खिताब गोविंदा इंटरनेशनल स्कूल ने जीता
बालिका अंडर-19 का खिताब नोट्रेडम एकेडमी ने जीता
पटना जिलास्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुरुआत
प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग में हुआ
पटना, 7 अक्टूबर। खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा वार्षिक खेल कार्यक्रम 2025-26 के तहत जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ मंगलवार को स्थानीय पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग में धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की बैण्ड की धुन पर विभिन्न स्कूलों से आये हुए बालक/बालिका प्रतिभागियों के आकर्षक मार्च पास्ट के साथ हुआ। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि श्री विशाल आनंद, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम (एनईपी) और विशिष्ट अतिथि आनंदी कुमार, क्रीड़ा कार्यपालक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना ने प्रतियोगिता का ध्वजारोहण एवं गुब्बारा उड़ाकर किया।
एथलेटिक्स स्पर्धा के दौरान 100 मीटर बालक अंडर-19 में आर्यन आनंद ने स्वर्ण पदक जीत कर सबसे तेज धावक होने का गौरव हासिल किया। इस स्पर्धा का रजत पदक आशीष रंजन और कांस्य अर्जुन राज ने जीता। वॉलीवॉल में कार्मेल हाईस्कूल ने दोहरा खिताब अपने नाम किया। कार्मेल हाईस्कूल ने बालिका अंडर-17 और अंडर-19 में चैंपियन होकर दोहरा खिताब जीता
मुख्य अतिथि श्री विशाल आनंद, निदेशक राष्ट्रीय नियोजन कार्यक्रम (एनईपी) ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को खेल की महत्ता बताते हुए कहा कि इससे न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। जीवन में खेल भावना का बहुत महत्व है इसलिए हार-जीत की चिंता को छोड़कर खेलों में खेल भावना के साथ भाग लेने पर बल दिया। इस मौके पर उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी बच्चों को अपने माता पिता सहित आसपास के लोगों को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करने को कहा।
आनंदी कुमार, क्रीड़ा कार्यपालक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों को कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं और आप ही में से कल कोई एशियाड एवं ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व कर सकता है, इसलिए पूरी मेहनत करें।
सभी अतिथियों का स्वागत ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ने हरित पौधा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार, एन.आई.एस. प्रशिक्षक-सह-शारीरिक शिक्षा शिक्षक, उच्च माध्यमिक विद्यालय, पैनाल ने किया। सभी प्रतिभागियों को मनीषा कुमारी ने खेलों में नियमों का पालन करने एवं खेल भावना से भाग लेने की शपथ दिलायी। मुख्य अतिथि द्वारा बेहतर बैण्ड प्रदर्शन के लिए धनेश्वरी देवनंदन कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
इस प्रतियोगिता में पटना जिला के मान्यता प्राप्त मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 के बालक/बालिका खिलाड़ी एथलेटिक्स, कुश्ती, भारोत्तोलन, खो-खो, बैडमिंटन, ताईक्वाण्डो, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, योग, कराटे, शतरंज, हैण्डबॉल,वॉलीबॉल, कबड्डी, क्रिकेट, रग्बी, हॉकी, वुशू एवं फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ने बताया कि दिनांक 08.10.2025 को राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्री नगर में आयोजित हाकी प्रतियोगिता तथा बीपी सिन्हा राजकीय शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय, राजेन्द्र में बैडमिंटन प्रतियोगिता अपरिहार्य कारणों से पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकडबाग में आयोजित की जाएगी।
मंगलवार को संपन्न हुए विभिन्न खेलों के परिणाम इस प्रकार हैं:-
बास्केटबॉल
बास्केटबॉल बालक अंडर-19 : फाइनल में एमएस मेमोरियल एकेडमी ने रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल को 30-14 से हराया। सेमीफाइनल में एमएस मेमोरियल ने डीएवी, बीएसईबी को 22-19 और रेडियंट इंटरनेशनल ने जीडी गोयनका स्कूल को 17-9 से हराया। बास्केटबॉल बालिका अंडर-14 का खिताब गोविंदा इंटरनेशनल स्कूल ने जीता। फाइनल में उसने लोयोला हाईस्कूल को 15-9 से हराया। इसके पहले सेमीफाइनल में गोविंदा इंटरनेशनल ने शिवम कॉन्वेंट को 12-5, लोयोला हाईस्कूल ने संत जोसफ जेठुली को 10-6 से हराया। बालिका अंडर-19 का खिताब नोट्रेडम एकेडमी ने जीता। फाइनल में नोट्रेडम एकेडमी ने आर्मी पब्लिक को 25-14 से हराया। सेमीफाइनल में नोट्रेडम एकेडमी ने डीएवी बीएसईबी को 20-10, आर्मी पब्लिक स्कूल ने रेडियंट इंटरनेशनल को 16-9 से पराजित किया।
वॉलीबॉल
वॉलीबॉल बालिका अंडर-17 के फाइनल में कार्मेल हाईस्कूल ने त्रिभूवन स्कूल को 2-1 से हराया। बालिका अंडर-19 के फाइनल में कार्मेल हाईस्कूल ने संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल को 2-1 से मात दी।
बालिका अंडर-17 के लीग मुकाबले में डीएवी खगौल ने ज्ञान निकेतन को 2-0, जीडी गोयनका ने संत कैरेंस सेकेंडरी स्कूल को 2-1,कार्मेल हाईस्कूल ने डीएवी खगौल को 2-1, त्रिभूवन स्कूल ने जीडी गोयनका स्कूल को 2-1 से हराया। बालिका अंडर-19 में कार्मल हाईस्कूल ने संत कैरेंस हाईस्कूल को 2-0, डीपीएस पटना ने डीवाई पाटिल स्कूल को 2-0 को मात दी।
एथलेटिक्स
ऊंची कूद बालक अंडर-14 : स्वर्ण-अरुण कुमार, रजत-सिद्धार्थ कुमार, कांस्य-अमित कुमार।
ऊंची कूद बालिका अंडर-14 : स्वर्ण-याशमिन परवीन, रजत-प्रिया कुमारी, कांस्य-गार्गी।
ऊंची कूद बालिका अंडर-17 : स्वर्ण-चाहत कुमारी, रजत-करीना कुमारी, कांस्य-नाम हायोंग।
गोला फेंक बालिका अंडर-14 : स्वर्ण-सलोनी प्रिया, रजत-कुमकुम कुमारी, कांस्य-भाग्य श्री।
800 मीटर बालिका अंडर-17: स्वर्ण-लक्ष्मी कुमारी, रजत-सोनाक्षी कुमारी, कांस्य-अनु प्रिया।
400 मीटर बालिका अंडर-19 : स्वर्ण-मानवी सिंह, रजत-प्राची कुमारी, कांस्य-अंजली कुमारी।
गोला फेंक बालिका अंडर-17 : स्वर्ण-आंचल कुमारी, रजत-सृ्ष्टि कुमारी, कांस्य : सात्वी दयाल।
800 मीटर बालक अंडर-17 : स्वर्ण-कृष्ण कुमार, रजत-विक्की कुमार सिंह, कांस्य-उत्सव राज।
100 मीटर बालक अंडर-19 : स्वर्ण-आर्यन आनंद, रजत-आशीष रंजन, कांस्य-अर्जुन राज।
800 मीटर बालक अंडर-19 : स्वर्ण-रवि राज, रजत-नजीत हुसैन, कांस्य-तेजस कुमार राव।
गोला फेंक बालिका अंडर-19 : स्वर्ण-सिमरन कुमारी, रजत-अग्रिमा सिंह, कांस्य-तृप्ति सिंह।
गोला फेंक बालक अंडर-14 : स्वर्ण-रिशु कुमार, रजत-सैयद इफहमबा रिजवी, कांस्य-सूयश प्रदुम्न।
800 मीटर बालिका अंडर-19 : स्वर्ण-अनुष्का, रजत-अंजली कुमारी, कांस्य-प्रिया कुमारी।
शॉट पुट बालक अंडर-19 : स्वर्ण-युवराज सिंह, रजत-गोलू कुमार, कांस्य-आस्तिक कुमार।
गोला फेंक अंडर-17 बालक : स्वर्ण-पीयूष कुमार, रजत-सिद्धार्थ कुमार निराला, कांस्य-रितिक राज।
100 मीटर बालक अंडर-17 : स्वर्ण-अभिषेक कुमार, रजत-अगस्त्या किशोर, कांस्य-उज्ज्वल कांत कुमार।
100 मीटर बालिका अंडर-14 : स्वर्ण-श्रुति कुमारी, रजत-अराध्या, कांस्य-माही राकेश।
100 मीटर बालक अंडर-14 : स्वर्ण-रितेश कुमार, रजत-श्रवण कुमार, कांस्य-निशांत कुमार।