पटना, 13 अगस्त। पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज मशाल खेल प्रतियोगिता बालक अंडर-14 के 5 किलोमीटर साईक्लिंग के फाइनल में संपतचक प्रखण्ड के सागर कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं उस मुकावले का रजत पदक खुशरूपुर प्रखण्ड के धनराज कुमार तथा कांस्य पदक दानापुर प्रखण्ड के लंकी कुमार ने जीता।
वहीं बालिका अंडर-14 के साईक्लिंग स्पर्धा के फाइनल मुकावले में पंडारक प्रखण्ड की आशा कुमारी ने स्वर्ण पदक, पटना सदर प्रखण्ड की प्रियका खतरी में रजत तथा दुल्हिन बाजार प्रखण्ड की सुहानी कुमारी ने कांस्य पदक जीता।
खेल परिसर कंकड़बाग, में आयोजित चार दिवसीय पटना जिला स्तरीय प्रतिभा खोज मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे बुधवार को बालक अंडर-14 के कबड्डी मुकावले के सेमीफाइनल में अथमलगोला प्रखण्ड में घोसवरी प्रखण्ड को 34-4 तथा पंडारक ने बिहटा प्रखण्ड को 37-21 अंको से हराकर फाइनल में जगहा बनाई।
गुरुवार को बालक अंडर-14 आयु वर्ग का फाइनल मुकावला पंडारक प्रखण्ड और अथमलगोला प्रखण्ड के बीच खेला जाएगा।
इससे पूर्व हुए अन्य मुकाबलों में घोसवरी प्रखण्ड ने फुलवारीशरीफ प्रखण्ड को 23-19, अथमलगोला प्रखण्ड ने नौबतपुर प्रखण्ड को 30-14, पंडारक प्रखण्ड ने पटना सदर प्रखण्ड को 24-7 तथा बिहटा प्रखण्ड ने मनेर प्रखण्ड को 24-16 अंको से हराया।
बालक अंडर-14 के फुटबॉल के सेमी फाइनल मुकावले में धनरूआ प्रखण्ड ने मनेर प्रखण्ड को 8-0 तथा फुलवारीशरीफ प्रखण्ड ने दुल्हिन बाजार प्रखण्ड को 9-0 से हराकर फाइनल में जगहा बनाई।
इससे पूर्व हुए एथलेटिक्स, (बालिका अंडर-14) प्रतियोगिता 60 मी0 दौड़ में लक्की कुमारी, पटना सदर प्रखण्ड प्रथम, वंदना कुमारी, फुलवारीशरीफ प्रखण्ड द्वितीय लाडली कुमारी, बाढ़ प्रखण्ड तृतीय, 600 मी0 दौड़ में सोनाक्षी कुमारी, दानापुर प्रखण्ड प्रथम, प्रीति कुमारी, अथमलगोला प्रखण्ड द्वतीय, मुस्कान कुमारी, पंडारक प्रखण्ड तृतीय, लम्बी कूद यासमीन परवीन दानापुर प्रखण्ड प्रथम, अंजू कुमारी दुल्हिन बाजार प्रखण्ड द्वितीय, कविता कुमारी, पालीगंज प्रखण्ड तृतीय, क्रिकेट बॉल थ्रो कन्हैया प्रसाद बख्यितयापुर प्रखण्ड प्रथम, कुणालय कुमार बिक्रम प्रखण्ड द्वितीय, राहुल कुमार धनरूआ, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ओम प्रकाश जिला खेल पदाधिकरी, ने बताया की प्रतियोगिता का पुस्कार वितरण तथा समापन समारोह गुरूवार को अपराहन 1 बजे आयोजित किया जायेगा।
पटना जिला मशाल खेल – अंडर-14 रिजल्ट:
साइक्लिंग (5 किमी)
बालक: स्वर्ण – सागर कुमार (संपतचक), रजत – धनराज कुमार (खुशरूपुर), कांस्य – लंकी कुमार (दानापुर)
बालिका: स्वर्ण – आशा कुमारी (पंडारक), रजत – प्रियंका खतरी (पटना सदर), कांस्य – सुहानी कुमारी (दुल्हिन बाजार)
कबड्डी (बालक अंडर-14 सेमीफाइनल)
अथमलगोला 34-4 घोसवरी
पंडारक 37-21 बिहटा
फाइनल: पंडारक बनाम अथमलगोला (गुरुवार)
पहले के मुकाबले
घोसवरी प्रखण्ड 23 – 19 फुलवारीशरीफ प्रखण्ड
अथमलगोला प्रखण्ड 30 – 14 नौबतपुर प्रखण्ड
पंडारक प्रखण्ड 24 – 7 पटना सदर प्रखण्ड
बिहटा प्रखण्ड 24 – 16 मनेर प्रखण्ड
फुटबॉल (बालक अंडर-14 सेमीफाइनल)
धनरूआ 8-0 मनेर
फुलवारीशरीफ 9-0 दुल्हिन बाजार
फाइनल: धनरूआ बनाम फुलवारीशरीफ
एथलेटिक्स (बालिका अंडर-14)
60 मीटर दौड़: 1. लक्की कुमारी (पटना सदर), 2. वंदना कुमारी (फुलवारीशरीफ), 3. लाडली कुमारी (बाढ़)
600 मीटर दौड़: 1. सोनाक्षी कुमारी (दानापुर), 2. प्रीति कुमारी (अथमलगोला), 3. मुस्कान कुमारी (पंडारक)
लंबी कूद: 1. यासमीन परवीन (दानापुर), 2. अंजू कुमारी (दुल्हिन बाजार), 3. कविता कुमारी (पालीगंज)
क्रिकेट बॉल थ्रो: 1. कन्हैया प्रसाद (बख्तियारपुर), 2. कुणाल कुमार (बिक्रम), 3. राहुल कुमार (धनरूआ)