पटना। गांधी मैदान में आयोजित रेखा देवी मेमोरियल पटना जिला जूनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गये मुकाबलों में रेनबो फुटबॉल एकेडमी ने सिटी फुटबॉल एकेडमी को 3-0 से और पटना फुटबॉल एकेडमी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को 3-1 से पराजित कर पूरे अंक अर्जित किये।

पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस लीग में बुधवार के पहले मुकाबले में रेनबो एफए के आगे सिटी के खिलाड़ी तकनीकी रूप से कमजोर नजर आये। रेनबो की ओर से 23वें मिनट पर रवि कुमार ने मध्यांतर पूर्व गोल किया। खेल के दूसरे हाफ में भी रेनबो का पलड़ा भारी रहा। फलस्वरूप 53वें और 59वें मिनट पर गौतम कुमार ने दो गोल दागकर रेनबो को 3-0 से विजयी बना दिया। इस मैच में अरुण हंसदा रेफरी थे। मनोज कुमार व सुनील कुमार सहायक रेफरी थे।

दूसरे मैच में नवोदित खिलाडिय़ों की टीम पटना फुटबॉल एकेडमी की भिड़ंत अपने जमाने के दिग्गज खिलाडिय़ों से युक्त स्टेट बैंक आफ इंडिया के बीच हुई। इस मुकाबले में जोश व उमंग और तरंग के आगे अनुभव मात खा गयी।

मैच का पहला गोल खेल के 20वें मिनट में पेनाल्टी के सहारे विशाल कुमार ने पटना फुटबॉल एकेडमी के लिए दागा। दूसरा गोल 30वें मिनट पर विकास कुमार ने दागकर मध्यांतर तक पटना फुटबॉल एकेडमी की टीम 2-0 से आगे रही।




दूसरे हाफ में अनुभवी पूर्व संतोष ट्राफी खिलाडिय़ों रवि सिंह, दीपक कुमार, सुनील कुमार ने उम्र को मात देते हुए गोल दागने के प्रयास किये। लेकिन सफल नहीं हो सके। इसी दौरान 45वें मिनट में विशाल कुमार ने अपना दूसरा गोल और टीम के लिए तीसरा गोल दागकर पटना फुटबाल एकेडमी को 3-0 से आगे कर दिया। लेकिन 47वें मिनट पर स्टेट बैंक के नरेश कुमार ने गोल दागकर पीएफए की बढ़त को कम किया। यह मैच आखिरकार पटना फुटबाल एकेडमी ने 3-1 से जीत लिया। मैच में शुभम कुमार रेफरी थे।
कल का मैच
दुजरा एफसी और ओम एकादश एफसी।
एनएससी बख्तियारपुर बनाम स्टेट बैंक आफ इंडिया।