पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सिटीजन सीसी ने ईगल सीसी पर 88 रन से जबकि एलबीएस सीसी ने जक्कनपुर सीसी को 10 विकेट से हराया।
शुक्रवार को खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में ईगल सीसी ने टॉस जीतकर सिटीजन को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिटीजन ने 28.5 ओवर में 252 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में ईगल सीसी क्लब की पूरी टीम 26.1 ओवर में 164 रन पर सिमट गई। मैन आफ द मैच पंकज भारती को चुना गया।
वहीं दूसरा मैच पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर जक्कनपुर सीसी और एलबीएससीसी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जक्कनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 146 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में लक्ष्य को एलबीएस सीसी ने 12.3 ओवर मेंं बिना किसी नुकसान के 147 रन बनाकर हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच शिवम सिंह को चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
सिटीजन सीसी: 28.5 ओवर में 252 रन पर ऑलआउट, पंकज भारती वीरु 52 रन, अर्चित निशांत 54 रन, साहिल सिंह 43 रन, अमन कुमार 23 रन, अतिरिक्त 36 रन, अंशु कुमार 3/42, कुंदन शर्मा 3/28, अर्णव 2/51,
ईगल सीसी क्लब: 26.1 ओवर में 164 रन पर आलआउट, अक्षत 37 रन, सुधांशु कुमार 29 रन, यश राज 27 रन, अंशु कुमार 24 रन, अतिरिक्त 21 रन, पंकज भारती वीरु 4/22, अर्चित निशांत 3/46
दूसरा मैच
जक्कनपुर सीसी: 29 ओवर में 146 रन पर आलआउट, जैन अरशद 55 रन, उज्जवल आनंद नाबाद 33 रन, अतिरिक्त 20 रन, शिवम सिंह 4/25, रिशि राज 3/29
एलबीएस सीसी: 12.3 ओवर में बिना विकेट खोए 147 रन, साकेत सिन्हा नाबाद 90 रन, रवि राज नाबाद 30 रन, अतिरिक्त 21 रन