पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले 3 मई से पुन: शुरू होने वाले हैं। इस बात की जानकारी पटना जिला क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन डॉ मुकेश कुमार सिंह ने दी। तीन मई को फतुहा के एनआईओसी ग्राउंड पर कंकड़बाग और एमसीसी के बीच मुकाबला खेला जायेगा। चार मई को जीएसी ग्राउंड पर साधनापुरी सीसी बनाम ब्लेज सीसी, सात मई को एफसीआई बनाम एलबीएस और 8 मई को कुमार क्लब बनाम एलायंस सीसी मुकाबला खेला जायेगा।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।