Saturday, November 15, 2025
Home बिहारक्रिकेट Patna District Cricket संचालन समिति के चेयरमैन राजेश कुमार व सदस्य रहबर आबदीन ने कहा- खिलाड़ी खेल के साथ अुनशासन का रखें ध्यान

Patna District Cricket संचालन समिति के चेयरमैन राजेश कुमार व सदस्य रहबर आबदीन ने कहा- खिलाड़ी खेल के साथ अुनशासन का रखें ध्यान

by Khel Dhaba
0 comment

अगले दो मैचों के लिए पटना जिला सीनियर क्रिकेट टीम घोषित

पटना, 21 अप्रैल। पटना जिला में क्रिकेट संचालन के लिए बनी समिति के चेयरमैन राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने बीसीए सीनियर मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के अगले दो मैचों के लिए पटना टीम की घोषणा कर दी है।

टीम की घोषणा करते हुए इन दोनों ने खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कहा कि खेल के साथ-साथ अनुशासन का पालन करना अनिवार्य है।

इन दोनों ने कहा कि ये बातें इसीलिए कहनी पड़ रही है क्योंकि पटना टीम के सीनियर सदस्य को उनके हितकारक द्वारा टीम के कोच तरुण कुमार के साथ दुर्व्यवहार किया जिसकी लिखित शिकायत कोच तरुण कुमार ने पटना जिला क्रिकेट संघ के संचालन समिति के अध्यक्ष और सदस्य के साथ-साथ बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पास दी है।

इन दोनों ने कहा कि उनकी शिकायत के बाद उस खिलाड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला लिया गया है और उन्हें टीम से फिलहाल बाहर कर दिया गया है।

इन दोनों ने टीम के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा कि आप सबों ने अभी तक शानदार खेल दिखाया है। टीम के युवा खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जो पटना क्रिकेट जगत के लिए बढ़िया है।

इन दोनों ने खिलाड़ियों से कहा कि आप केवल खेल पर ध्यान दें। क्रिकेट संचालन समिति आपकी खेल समस्याओं के लिए तैयार बैठा है। इन दोनों के कहा कि खिलाड़ी इधर-उधर की बातों पर कभी ध्यान नहीं दें। वे राजनीति के चक्कर में नहीं पड़े। राजनीति के चक्कर में पड़ कर अगर अनुशासनहीन बनेंगे जो आपके कैरियर में रुकाबट बन सकता है।

टीम के चयनकर्ताओं की संस्तुति पर घोषित पटना टीम इस प्रकार है-


विवेक कुमार (कप्तान), अपूर्वा आनंद (उपकप्तान), शशीम राठौर, आकाश राज, श्लोक कुमार, पीयूष कुमार सिंह, अनिमेष कुमार, बाबुल कुमार, राहुल राठौर, सूरज कश्यप, अमन आनंद, रुपेश कुमार, यशस्वी शुक्ला (विकेटकीपर), हर्ष राज, अमित कुमार (विकेटकीपर), पवन कुमार, अक्षत मिश्रा, अभिषेक कुमार सिंह, सचिन कुमार, हर्षवर्धन, आकाश वर्मा।
कोच-तरुण कुमार, फीजियो-हेमेंदु कुमार, ट्रेनर-गोपाल कुमार।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights