पटना, 26 अक्टूबर। पटना जिला क्रिकेट संघ की चुनावी प्रक्रिया के सफल संचालन के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी और सहायक चुनाव अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। यह फैसला पटना जिला क्रिकेट संघ की विशेष आम सभा की बैठक में लिया गया।
राजधानी पटना के सर्वोदय होटल में पटना जिला क्रिकेट संघ की तदर्थ समिति के चेयरमैन राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अधिवक्ता अरुण कुमार को चुनाव अधिकारी और अमित कुमार को सहायक चुनाव अधिकारी बनाने पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया।
बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए तदर्थ समिति के सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि इस बैठक में संघ से निबंधित सभी क्लबों के अधिकृत प्रतिनिधि शामिल हुए।
बैठक में लिये गए निर्णय के अनुसार पटना जिला क्रिकेट संघ का चुनाव संविधान में वर्णित नियमों के आलोक में कराने हेतू चुनाव अधिकारी को अधिकृत कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि चुनाव अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए मुझे (तदर्थ समिति के सदस्य रहबर आबदीन) अधिकृत किया गया है। बैठक में चुनाव अधिकारी से शीघ्र और नियमानुसार चुनाव कराने हेतू आग्रह किया गया है। बैठक में यह फैसला लिया कि जरुरत पड़ने पर बिहार क्रिकेट संघ से संबंधित कार्य सदस्य रहबर आबदीन करेंगे। चुनाव कराने हेतू सभी कागजात चुनाव अधिकारी को हस्तगत कर दिया गया है।
सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि जल्द ही चुनाव प्रक्रिया की तिथियों की घोषणा कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस सत्र का घरेलू क्रिकेट नई कमेटी करायेगी और पिछले से और बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि तदर्थ समिति ने भी बेहतर कार्य किया है पर जब लोकतांत्रिक व संवैधानिक तरीके से चुनी हुई कमेटी बन जायेगी और भी तेजी से पटना जिला क्रिकेट का विकास होगा। तदर्थ समिति के कार्यकाल में किसी भी क्षेत्र में विवाद नहीं हुआ और आगे भी सबकुछ पारदर्शिता के साथ पूरी तरीके से संवैधानिक कार्य होंगे और पटना क्रिकेट के विकास गाड़ी की रफ्तार काफी तेज होगी।