पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट में भाग लेने वाली बिहार टीम के सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने वाले पटना जिला के प्लेयरों का लिस्ट को जारी कर दी गई है।
लिस्ट जारी करते हुए पटना जिला क्रिकेट संघ के तदर्थ समिति के संयोजक राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल में पटना की ओर से 12 प्लेयर्स हिस्सा लेंगे। पटना जिला के खिलाड़ियों का सेलेक्शन ट्रायल 25 अक्टूबर को आयोजित किया जायेगा।
इन दोनों ने कहा कि यह लिस्ट पिछले दिनों आयोजित सेलेक्शन ट्रायल के आधार पर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अबतक पटना जिला तदर्थ समिति द्वारा किये कार्य काफी संतोषप्रद रहे हैं और सेलेक्शन प्रक्रिया को लेकर अभी तक कहीं से कोई विवाद सुनने को नहीं मिला है।
पटना की ओर से भाग लेने वाले प्लेयरों के नाम इस प्रकार हैं-
श्लोक कुमार, आशीष कुमार, पवन कुमार, आकाश राज, हर्ष राज, राजीव कुमार, विवेक कुमार, कमलेश सिंह, राहुल राठौर, आशुतोष कुमार, रिषभ राकेश, अनूप कुमार।