पटना। पूर्व भारतीय कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ने की खबर जैसे ही मीडिया में आई पटना समेत पूरा बिहार खेल जगत चिंता में डूब गया। सबों ने ईश्वर से प्रार्थना की कि सौरभ गांगुली जल्द से जल्द स्वस्थ हों।
पटना जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, वरीय क्रिकेट सौरभ चक्रवर्ती, रणजी प्लेयर पवन कुमार, आशीष सिन्हा, कोच संतोष कुमार, राष्ट्रीय क्रिकेटर रुपक कुमार, शाह फहद यासीन, क्रिकेट कोच रेहेन दास गुप्ता, आशुतोष कुमार सिंह, डॉ अहमद नादिरा सुल्ताना, क्रिकेट प्रशासक अखिलेश सिंह (गया) ने सौरभ गांगुली की जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
गौरतलब है कि गांगुली को हल्का दिल का दौरा पड़ने के बाद शनिवार को यहां वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बतायी जाती है।
बंगाल टाइगर के नाम से मशहूर गांगुली दक्षिण कोलकाता स्थित बेहाला में अपने निवास में सुबह जिम में वर्कआउट कर रहे थे जहां अचानक सीने में दर्द की शिकायत के बाद वह अचेत हो गए जिसके बाद उन्हें वुडलैंड्स अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया।