Wednesday, September 24, 2025
Home Slider Patna Cricket : पटना जिला मेंस अंडर-16 व महिला वर्ग की टीमें घोषित, देखें अपने नाम

Patna Cricket : पटना जिला मेंस अंडर-16 व महिला वर्ग की टीमें घोषित, देखें अपने नाम

by Khel Dhaba
0 comment

पटना, 14 मई। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा गठित पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने नये सत्र के लिए पटना जिला अंडर-16 मेंस टीम और महिला वर्ग के विभिन्न कैटेगरी की टीमों की घोषणा कर दी है।

अध्यक्ष राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने बताया कि टीमों की घोषणा चयनकर्ताओं की संस्तुति पर की गई है। मेंस अंडर-16 में पहले सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया। सेलेक्शन ट्रायल से चयनित खिलाड़ियों की चार टीमें बनाई गईं। इसके बाद ट्रायल मैच का आयोजन किया गया और उसके बाद 29 प्लेयरों का फाइनल लिस्ट जारी किया गया। उन्होंने कहा कि सेलेक्शन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। ट्रायल और मैचों में किये परफॉरमेंस को देख कर प्लेयरों का चयन किया गया है।

इन दोनों ने कहा कि महिला वर्ग के अंडर-15, अंडर-19 और अंडर-23 के प्लेयरों की लिस्ट जारी की है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में महिला वर्ग में चयनित खिलाड़ियों से टीम बना कर मैच कराया जायेगा। इससे खिलाड़ियों को मैच को मैच की सुविधा मिलेगी।

अध्यक्ष राजेश कुमार और सदस्य रहबर आबदीन ने एक बार फिर पटना जिला के क्रिकेटरों व क्लब पदाधिकारियों को निर्देश, संदेश और सलाह देते हुए कहा कि बीसीए के अनाधिकृत यूनिट समेत गैर मान्यता प्राप्त क्रिकेट आयोजनों से अपने आपको हर हाल में दूर रखें। अगर आप इसका उल्लंघन करते हुए पाये जायेंगे तो क्रिकेट संचालन समिति अब कोई कारण बताओ नोटिस जारी नहीं करेगा बल्कि सीधे कार्रवाई होगी। पीडीसीए संचालन समिति सभी प्लेयरों, क्लब के पदाधिकारियों व पटना क्रिकेट की खुशहाली की चिंता करने वालों से अपील करता है कि इधर-उधर की बातों में न भटकें और केवल पटना क्रिकेट के विकास के लिए संचालन समिति का सहयोग करें।

चयनित प्लेयरों के नाम इस प्रकार हैं-

बालक अंडर-16 : अनमोल कुमार, आर्यवीर कुशवाहा, प्रियांशु कुमार प्रतीक, कार्तिक पांडे, गोपाल साह,अयान रीतेश सिन्हा, पीयूष कुमार, रोहित पांडे, नीरज कुमार, धर्मवीर कुमार, विराज, प्रिंस कुमार, दिव्यांशु, कृष कुमार, अनमोल रतन, प्रिंस दुबे, अक्ष वर्धन, राहुल राज,अभिनव सिन्हा,आदित्य राज,आदित्य सहाय, संकू कुमार, नमन कुमार, सन्नी कुमार,रोहित कुमार,अयांश अवि, अनिरुद्ध राज,प्रिंस कुमार,अमन पटेल।

महिला वर्ग
अंडर-15 : साक्षी कुमारी, माही राज, संस्कृति रुखियार, साक्षी कुमारी, राखी चांदेनी, चैताली संजीत, कुशमांडा मंगली, सुनिक्षा वाल्श, प्राची कुमारी, प्राची सिंह, स्नेहा प्रकाश, सोनम कुमारी, खुशी कुमारी, कृतिका कुमारी, संभुईक, वैष्णवी सिंह, कासवी।

अंडर-19 : स्वर्णिमा चक्रवर्ती, सौम्या अखौरी, एंड्री रानी, गीतांजलि रानी, दीपांजलि रानी, साक्षी सिंह, याशिका राज, त्रयोशी चटर्जी, रितिका राज, संगीता, मुस्कान कुमारी, नंदनी पंडित, सोनी कुमारी, स्लेहा एलिहशु।

अंडर-23 : सुहानी कुमारी, स्वेता सिंह, सलोनी कुमारी, ममता कुमारी, रिषिका किंजल, तेजस्वी (बैटर), तेजस्वी (ऑलराउंडर)।

सीनियर : पूजा कुमारी, सोनिया राज, शिखा सिंह, डॉली कुमारी, प्रीति प्रिया।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights