110
पटना, 25 मई। पटना ने रणधीर वर्मा मेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में पटना ने जमुई को 6 विकेट से हराया। इस सत्र में पटना का यह दूसरा खिताब है। इसके पहले पटना ने अंडर-23 मेंस वनडे ट्रॉफी का खिताब बेगूसराय के साथ संयुक्त रूप से जीता है।
स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में जमुई के बैटर अपने पूर्व के परफॉरमेंस को नहीं दोहरा पाये। पटना की गेंदबाजी भी काफी सशक्त रही और इसका नतीजा हुआ कि जमुई की टीम 40.3 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट हो गई।
जमुई की ओर से सचिन भारद्वाज ने 12, कुमार सौरभ ने 23, विवेक सिंह ने 34 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 29 रन बनाये।
पटना के शाश्वत जीत राज और सत्यम ने 2-2 जबकि प्रियांशु कुमार और आयुष ने 3-3 विकेट चटकाये।
जवाब में पटना ने तेज शुरुआत की और 9.5 ओवर में लक्ष्य के आधे करीब तक पहुंचा। हालांकि पटना ने जीत विकेट जरूर गंवा दिया। इसके बाद अनमोल और रौनित ने नाबाद रहते हुए पटना को 17.4 ओवर में टीम को 6 विकेट से जीत दिलाते हुए ट्रॉफी दिला दी।
पटना की ओर से अगस्त्या ने 17, विकास कृष्णा ने 14,प्रखर ज्ञान ने 32, अनमोल कुमार ने नाबाद 35, रौनित कुमार ने नाबाद 34 रन की पारी खेली।
जमुई की ओर से अमन सिंह ने 1,अरमान कुमार ने 1, हिमांशु कुमार ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के सत्यम कुमार (2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, जिला प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल, पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश कुमार समेत अन्य पुरस्कृत किया।
संक्षिप्त स्कोर
जमुई : 40.3 ओवर में 145 रन पर ऑल आउट, सचिन भारद्वाज 12, कुमार सौरभ 23, विवेक सिंह 34, अतिरिक्त 29, शाश्वत राज 2/28, सत्यम कुमार 2/18, प्रियांशु 3/43, आयुष 3/18
पटना : 17.4 ओवर में चार विकेट पर 148 रन, अगस्त्या आनंद 17, विकास कृष्णा 14, प्रखर ज्ञान 32, अनमोल नाबाद 35, रौनित कुमार नाबाद 34, अमन सिंह 135, अरमान कुमार 1/33, हिमांशु कुमार 2/29
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।