बेगूसराय, 15 दिसंबर। बेगूसराय में सोमवार से बिहार राज्य अंतर प्रमंडल अंडर-14 बालक क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। स्थानीय गांधी स्टेडियम में शुरू इस प्रतियोगिता के पहले दिन पटना प्रमंडल और तिरहुत प्रमंडल ने जीत हासिल की। पटना प्रमंडल ने मगध प्रमंडल को 5 रन और तिरहुत प्रमंडल ने भागलपुर प्रमंडल को 8 विकेट से हराया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन बृजकिशोर चौधरी (अपर समाहर्ता बेगूसराय), सोमेस बहादुर माथुर (नगर आयुक्त नगर निगम बेगूसराय), श्याम कुमार सहनी (जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी बेगूसराय), बिट्टू कुमार सिंह (जिला खेल पदाधिकारी बेगूसराय), नशीम कुमार निशांत (वरीय उप समाहर्ता बेगूसराय) के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिला खेल पदाधिकारी श्री बिट्टू कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार और बिहार सरकार खेल और खिलाड़ियों के साथ है। आज खेल क्लब के साथ-साथ हर पंचायत में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं। मेडल लाओ और नौकरी पाओ के द्वारा केंद्र सरकार और राज्य सरकार खेल को बढ़ावा दे रही है। बिहार में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहे हैं।
नगर आयुक्त नगर निगम बेगूसराय ने कहा कि आज बिहार के बच्चे क्रिकेट में काफी आगे बढ़ रहे हैं। बिहार के ये बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में बिहार का नाम करें ऐसी शुभकामनाएं दी।
अपर समाहर्ता बेगूसराय ने कहा कि शारीरिक शिक्षकों के कठिन मेहनत तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा रहा है।
पहला मैच
उद्घाटन मैच पटना और मगध प्रमंडल के बीच खेला गया जिसमें मगध की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पटना प्रमंडल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 107 रनों का स्कोर बनाया। आयुष राज ने 23 बॉल में 34 रन एवं विनय कुमार ने 11 बॉल में 15 रन बनाया।
मगध प्रमंडल की ओर से गेंदबाजी करते हुए सोनू ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिया। वहीं आयुष ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगध की टीम ने 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 102 रन ही बना सकी। मगध की ओर से अतुल शक्ति ने 39 में 50 रन बनाकर आयोजन का पहला अर्धशतक लगाया। आदर्श यादव ने 18 बॉल खेलकर मात्र 14 रन बनाया। पटना की ओर से आयुष ने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिया वहीं रित्वीक भारद्वाज ने 3 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिया। पटना के आयुष को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा मैच
दूसरे मैच में तिरहुत ने भागलपुर प्रमंडल को 8 विकेट से हराया। भागलपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 69 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। भागलपुर की ओर से प्रतीक गुप्ता ने 24 बॉल में 21 रन एवं सार्थक ने 31 बॉल में मात्र 17 रन बनाया।
तिरहुत प्रमंडल की ओर से गेंदबाजी करते हुए बिलाल ने 3 ओवर में 5 रन देकर 3, रुद्रांश ने 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी तिरहुत की टीम ने 7.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 71 रन बनाकर पहली जीत हासिल की। तिरहुत की ओर से आशीष ने 29 बॉल में 41 रन एवं रुद्रांश ने 11 बॉल खेलकर 17 रन बनाया। भागलपुर की ओर से विशाल ने 2 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिया। तिरहुत के रुद्रांश को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
स्वागत
बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने जिला खेल पदाधिकारी को अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर स्वागत किया। आयोजन को सफल बनाने में मुरारी कुमार, सुमित कुमार, अरुनव पंकज का मुख्य योगदान रहा। खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए सबके प्रति आभार जताया। क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम ,रितेश, मणिकांत आदि उपस्थित रहे।उद्घोषक और मंच संचालक की भूमिका शिक्षक सुमित कुमार ने निभाया।