32 C
Patna
Monday, October 21, 2024

मेजर ध्यानचंद U-17 Hockey प्रतियोगिता में पटना और मुजफ्फरपुर की टीम चैंपियन

पटना, 9 अक्टूबर। बिहार राज्य स्तरीय अंतर जिला मेजर ध्यानचंद अंडर-17 हॉकी प्रतियोगिता का खिताब बालिका वर्ग में पटना की राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर ने तथा बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर के +2 मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल ने जीता।

बालक वर्ग के फाईनल में +2 मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल ने संत पीटर्स सेकेण्ड्री स्कूल को 5-0 तथा बालिका वर्ग में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर ने राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को 4-0 से हराया।

खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर में संपन्न तीन दिवसीय प्रतियोगिता में बुधवार को हुए बालिका वर्ग के हुए फाइनल मुकाबले में कप्तान लक्ष्मी कुमारी के नेतृत्व में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर की टीम प्रारंभ से ही विपक्षी टीम पर लगातार हमलों कर हावी रही। मैच के 28वें मिनट पर मिले पेनाल्टी कार्नर को सिद्धि ने बेहतरीन पुश कर गोल में परिवत्र्तित करते हुए अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलायी।

मध्यान्तर के बाद तीसरे क्वाटर में एक बार पुनः पटना को मिले पेनाल्टी कार्नर को अकांक्षा यादव ने गोल में परिवर्तित कर स्कोर 2-0 किया। अंतिम क्वाटर में अकांक्षा यादव तथा खुशी कुमारी ने फील्ड गोल कर निर्णायक बढ़त बनाते हुए 4-0 से जीत दर्ज की।

बालक वर्ग के हुए फाईनल मुकाबले में मुजफ्फरपुर के +2 मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल के अमरेन्द्र कुमार सिंह के हैट्रिक गोल की बदौलत पटना के पीटर सेकेण्ड्री, गर्भूचक को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया। मैच के 5वें मिनट में ही अमरेन्द्र ने बेहतरीन फील्ड गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। मैच के 7वें एवं 29वें मिनट में अमरदीप ने 2 और गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। मध्यान्तर के बाद 32वें एवं 35वें मिनट में दीपु विश्वकर्मा ने 2 लगातार गोल कर अपनी टीम को 5-0 से जीत दिलायी।

प्रतियोगिता का बेस्ट प्लेयर का खिताब बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर के +2 मुखर्जी सेमिनरी हाई स्कूल अमरेन्द्र कुमार सिंह तथा बालिका वर्ग में राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, शास्त्रीनगर की सिद्धि को दिया गया।

प्रतियोगिता समाप्ति के उपरान्त बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक श्री रवीन्द्रण शंकरण ने विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत ओम प्रकाश, जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन अभिषेक कुमार, एन.आई.एस. कोच ने किया।

मैच के निर्णायक संजय तिवारी, जॉनी कुमार, अमर भारती, मनोज कुमारी, मिनी कुमारी, प्रिति कुमारी, मुन्द्रिा, नरेन्द्र कुमार, अपराजिता, रवि सिंह चिट्टु, अनुज कुमार, नीतीश, विकास यादव, रामबली, राजु कुमार, शिवानी और नवनीत कौर को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता के संयोजक नरेश कुमार चैहान, जिला खेल पदाधिकारी, गया, राजेन्द्र कुमार, क्रीड़ा कार्यपालक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, किरण कुमार झा, धीरेन्द्र पासवान, मनोज कुमार, अशोक कुमार, सुधांशु रंजन, सुरज कुमार, धीरेन्द्र कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights