मुजफ्फरपुर, 14 जून। बिहार जूनियर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप (अंडर-19) में पटना और गया की टीम चैंपियन बनी। पटना ने बालक वर्ग जबकि गया जी ने बालिका वर्ग का खिताब अपने नाम किया। बालक वर्ग में भागलपुर जबकि बालिका वर्ग में पटना की टीम तीसरे नंबर पर रही।
स्थानीय सेंट जेवियर्स जूनियर व सीनियर स्कूल के बास्केटबॉल कोर्ट पर शनिवार की रात खेले गये बालक वर्ग फाइनल मुकाबले में पटना ने बक्सर को 52- 46 अंकों से हराया। वहीं बालिका वर्ग फाइनल मैच में गया जी ने मेजबान मुजफ्फरपुर को 41-27 से हराया।
बालिका वर्ग में तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में पटना ने औरंगाबाद को 15-2 से पराजित किया। औरंगाबाद को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा। जबकि बालक वर्ग में भागलपुर की टीम तीसरे व मेजबान मुजफ्फरपुर की टीम चौथे स्थान पर रही। तीसरे स्थान के लिए खेले गये मैच में भागलपुर ने मुजफ्फरपुर को 39-24 से हराया।
बालक वर्ग में पटना के विद्यु शंकर व बालिका वर्ग में गया जी की अवंतिका बेस्ट प्लेयर रही। बालक वर्ग में मुजफ्फरपुर के शिवम और बालिका वर्ग में शिवहर की मुस्कान को उदीयमान खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
इससे पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर ने औरंगाबाद को 21-4 और गया जी ने पटना को 42 – 25 से हराकर फाइनल में स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के सेमीफाइनल में पटना ने भागलपुर को 43-38 और बक्सर ने मेजबान मुजफ्फरपुर को 39-24 से हराकर कर फाइनल का टिकट पाया था।
