पटना। नारायण भगत स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए मैच में टाइब्रेकर के जरिए पाटलिपुत्र फुटबॉल एकेडमी ने पटना एकेडमी को 6-3 से पराजित किया। इस जीत के साथ पाटलिपुत्र फुटबॉल एकेडमी ने अंतिम 8 में अपनी जगह बनाई।
निर्धात समय तक दोनों टीमों 2-2 की बराबरी पर थी जबकि टाइब्रेकर में पटना फुटबॉल एकेडमी की ओर से चार गोल दागे जबकि पटना एकेडमी 1 गोल दाग सका। निर्धारित समय में पटना अकादमी की ओर से सुमित कुमार ने 25वें और मनोज कुमार ने 57वें मिनट में गोल दागा। पाटलिपुत्र फुटबॉल एकेडमी की ओर से प्रिंस आर्या ने पांचवें और राकेश रंजन ने 16वें मिनट में गोल दिया।
मैच के रेफरी मिथिलेश, विनोद, संजय और जय कुमार थे। प्रतियोगिता के संयोजक विनोद कुमार यादव, विक्की मेहता, मनोज कुमार, विनोद पासवान, ओम प्रकाश यादव, शरमानंद राय, विजय कुमार सिन्हा, विजय रजक, गोपीनाथ दत्ता और आकाश शाह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।




