पटना। बीडी कॉलेज, पटना के तत्वावधान में चल रहे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज टेबुल टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का खिताब एएन कॉलेज पटना ने जीता। उसने फाइनल में एएनएस कॉलेज, बाढ़ को 3-0 से पराजित किया। महिला वर्ग में जेडी वीमेंस कॉलेज के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। फाइनल मुकाबले में जेडी वीमेंस कॉलेज ने एएनएस कॉलेज बाढ़ को 2-0 से हराया। पुरुष वर्ग में बीडी कॉलेज को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
क्रीड़ा प्रभारी प्रो शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पुरस्कार वितरण कल होगा। खिलाड़ियों को कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार पुरस्कृत करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ विनय कुमार सिन्हा होंगे।
कॉलेज के क्रीड़ा प्रशिक्षक आशीष सिन्हा ने बताया कि पुरुष वर्ग में बीडी कॉलेज के सुशांत और महिला वर्ग में जेडी वीमेंस कॉलेज की सुप्रिया को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।