पटना। राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे वीटेक सीएबी चैलेंजर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में पार्थ के नाबाद 118 रनों की मदद से ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने वाईएसी, पटना सिटी को 17 रन से हराया। वाईएसी पटना सिटी की ओर से सौरभ ने भी नाबाद 98 रनों की पारी खेली।
दूसरे मैच में स्टार क्रिकेट क्लब ने कृष्णा क्रिकेट एकेडमी ब्लू को 36 रनों से हराया। इस मैच में स्टार क्रिकेट क्लब के सूरज ने 40 रनों की पारी खेली।
पहले मैच में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 208 रन बनाये। पार्थ ने 65 गेंदों में 22 चौका व 1 छक्का के सहारे नाबाद 118 रन और हर्ष राज ने 37 गेंद में नौ चौका के सहारे 52 रन बनाये।
जवाब में वाईएसी पटना सिटी की टीम सौरभ (नाबाद 98 रन, 61 गेंद, 12 चौका, 4 छक्का) और मनजीत (51 रन) ने शानदार बैटिंग की पर टीम को जीत दिलाने में असफल रहे और 17 रन से टीम हार गई। विजेता टीम के पार्थ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रौनित नारायण (वीटेक कंप्यूटर) ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में कृष्णा क्रिकेट एकेडमी ब्लू ने टॉस जीता और स्टार क्रिकेट क्लब को बैटिंग का न्योता दिया। स्टार क्रिकेट क्लब ने पहले बैटिंग करते हुए 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 121 रन बनाये।
जवाब में कृष्णा क्रिकेट एकेडमी ब्लू की टीम 18 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सूरज को दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
ट्रैम्फेंट क्रिकेट क्लब : 20 ओवर में दो विकेट पर 208 रन, पार्थ नाबाद 118 रन (22×4,1×6), हर्ष राज 52 रन (9×4), अतिरिक्त 22 रन, मोहम्मद अरमान 1/42, रन आउट-1
वाईएसी पटना सिटी : 20 ओवर में दो विकेट पर 191 रन, सौरभ नाबाद 98 रन, मनजीत 51 रन, रौशन 21 रन, अतिरिक्त 11 रन, आदित्य विक्रम 2/23
दूसरा मैच
स्टार क्रिकेट क्लब : 18.2 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट सूरज 40 रन, रंजन 18 रन, यश प्रताप 15 रन,रौशन 1/27,मुजाहिद 2/21, करण 1/22, अमरजीत 1/16, सिद्धार्थ 1/7 रन आउट-4
कृष्णा क्रिकेट एकेडमी ब्लू : 18 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट आशीष 19 रन, करण 16 रन, श्रीजन 11 रन, प्रणव 13 रन, अतिरिक्त 8 रन, आयुष पटेल 2/17, हिमांशु 1/18, रंजन 1/16,रन आउट-6




