पूर्णिया, 18 अक्टूबर। पनोरमा ग्रुप द्वारा आयोजित पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन-6 के द्वितीय एवं तृतीय चरण का खेल जिला स्कूल एकलव्य सेंटर खेल मैदान परिसर पूर्णिया में आयोजित किया जा रहा है। फुटबॉल महाकुंभ का फाइनल मुकाबला ओपन टू ऑल प्रतियोगिता में मां दुर्गा बड़हरा बनाम बी एस टी एफ सी कसबा के बीच मुकाबला खेला गया। बहुत ही बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए बी एस टी एफ सी कसबा ने 2-1 से मां दुर्गा बड़हरा को हराकर फुटबॉल ओपन टू ऑल प्रतियोगिता का चैंपियन बना। फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग में यू टी एच एस काझा ने सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल को 2-0 से हराकर चैंपियन बना।
क्रिकेट प्रशिक्षक हरिओम झा ने कहा कि पनोरमा स्पोर्ट्स सीजन -6 के बैडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज,टेबुल टेनिस,शतरंज फुटबॉल एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के सभी खेल प्रशिक्षक,खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों को शुक्रिया। जिनके प्रयास से प्रतियोगिता का सफल आयोजन हो पा रहा है।
फुटबॉल महाकुंभ फाइनल मुकाबला से पूर्व पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने स्वंय खिलाड़ियों को नास्ता, पानी आदि अपने हाथ से दिया। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा, श्रीमती स्वाति वैश्यंत्री, प्रमोद पंसारी एवं श्रीमती स्वेता पंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं राष्ट्रीय गान गाकर विधिवत फुटबॉल महाकुंभ फाइनल मुकाबला की शुरुआत की।
19 अक्टूबर के मुकाबले
क्रिकेट अंडर 16 बालक वर्ग में :-
- विद्या विहार आवासीय विद्यालय परोड़ा बनाम उसलआईन कान्वेंट स्कूल
- माउंट सिनाई मिशन स्कूल कसबा बनाम सेंट मोसेस स्कूल
- एचीवर एकादमी बनाम हरिओम स्पोर्ट्स
- ब्रेनी यूनिवर्स बनाम दिल्ली पब्लिक स्कूल के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
फुटबॉल महाकुंभ में रेफरी की भूमिका निभा रहे:- अजीत सिंह, रजनीश पाण्डेय, रामसेवक रमण, अभिषेक मिश्रा, राजेश मुर्मू, हर्षित आनंद एवं रजनीश कुमार।