जहानाबाद। जहानाबाद जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के आखिरी लीग मुकाबले में में ईपीसी इंग्लिश क्लासेज ने इरावत फीड्स को रोमांचक मुकाबले में 11 रनो से हराया।
सुबह टॉस जीतकर इरावत फीड्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ईपीसी इंग्लिश क्लासेज 28.5 ओवरों में 148 रन बना के ऑल आउट हो गई। ईपीसी इंग्लिश क्लासेज की तरफ से एस० किशन ने 42 रन और कप्तान अमन भारद्वाज ने 32 और सत्यम ने 16 रन का योगदान दिया। इरावत फीड्स के तरफ से अंकित मिश्रा ने 3 और विकास, विशाल, सहबाज ने 2-2 विकेट हासिल किया।
149 रन पीछा करने उतरी इरावत फीड्स की कोई भी बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर टिक नही पाया और पूरी टीम 22.3 ओवर में 137 रन बना के ऑल आउट हो गई और मैच 11 रन से हार गईं।
इरावत फीड्स के तरफ से विकास कुमार ने 28, विशाल ने 16 और शिवांश ने 14 रन का योगदान दिया। ईपीसी इंग्लिश क्लासेज की तरफ से पंकज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 ओवरों में 6 विकेट चटकाए और अमित, प्रिंस ,मिहिर ने 1,1 विकेट हासिल किया। पंकज को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टूर्नामेट कमिटी के सदस्य आशु ने मैन ऑफ द मैच दिया।