Monday, November 17, 2025
Home अंतरराष्ट्रीय Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test : मिराज का प्रहार, पाक की पहली पारी 274 पर ढेर

Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test : मिराज का प्रहार, पाक की पहली पारी 274 पर ढेर

by Khel Dhaba
0 comment

रावलपिंडी, 31 अगस्त। मेहदी हसन मिराज (61 रन पर पांच विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी की मदद से बांग्लादेश ने दूसरे और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को पाकिस्तान की पहली पारी 274 रन पर समेट दी।

दिन का खेल खत्म होने के समय बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिये थे।

मेहदी ने टेस्ट करियर में 10वीं बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा किया है। उन्हें कंधे की चोट से टीम में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद का अच्छा साथ मिला। तस्कीन ने 57 रन पर तीन विकेट चटकाये। हालांकि गेंदबाजों को क्षेत्ररक्षकों का साथ नहीं मिला वरना पाकिस्तान की हालत और पतली की जा सकती थी। बांग्लादेश के क्षेत्ररक्षकों ने चार आसान कैच टपकाये जिससे मैच में पाकिस्तान को वापसी करने का मौका मिल गया।

श्रृंखला का पहला मैच 10 विकेट से जीतने के बाद बांग्लादेश के पास पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका है।

बांग्लादेश को स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के चोटिल होने से झटका भी लगा जब आउटफील्ड में ड्राइव लगाने दौरान मुशफिकुर का कंधा चोटिल हो गया और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मुशफिकुर ने पहले टेस्ट में 191 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी।

दूसरे टेस्ट में पहले दिन का खेल बारिश के कारण धुल गया था। नमी से भरपूर पिच पर बांग्लादेश ने पाकिस्तान को शुरुआत में परेशान किया। तस्कीन ने पिच की नमी का फायदा उठाते हुए पहले ओवर में अब्दुल्ला शफीक को खाता खोले बगैर बोल्ड किया।

कप्तान शान मसूद (57) और सईम आयुब (58) ने 107 रन की साझेदारी कर मैच में पाकिस्तान का दबदबा बनाया शुरू किया था कि लंच के बाद मेहदी ने बायें हाथ के इन दोनों बल्लेबाजों को चलता कर उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

बांग्लादेश ने इस सत्र में चार विकेट चटकाये। तस्कीन की शॉट गेंद को सउद शकील (16) विकेटों पर खेल गये जबकि पूर्व कप्तान बाबर आजम (35) क्रीज पर दो घंटे बिताने के बावजूद प्रभावित करने में विफल रहे। उन्हें शाकिब अल हसन ने पगबाधा किया।

पहले टेस्ट में शतक और अर्धशतक लगाने वाले मोहम्मद रिजवान (26) नाहिद राणा की गेंद पर बल्ला अड़ाकर पहली स्लीप में खड़े नजमुल हसन शंटो को कैच थमा बैठे। सलमान अली अगा ने इसके बाद एक छोर संभाले रखा और पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ पाकिस्तान के स्कोर को 270 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 95 गेंद में 54 रन का योगदान दिया।

मेहदी ने अबरार अहमद को आउट कर पांचवा विकेट झटका और पाकिस्तान की पारी का अंत किया। पाकिस्तान ने इस मैच के लिए गेंदबाजी में दो बदलाव किए और खराब लय में चल रहे शाहीन शाह अफरीदी की जगह विशेषज्ञ स्पिनर अबरार को टीम में शामिल किया है जबकि नसीम शाह के स्थान पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हमजा को अंतिम एकादश में शामिल किया। बांग्लादेश ने चोटिल शरीफुल इस्लाम की जगह तस्कीन को मौका दिया।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights