राँची। सरला बिरला यूनिवर्सिटी में आयोजित किये जा रहे नेशनल वुशू जजेस ट्रेनिंग एंड सर्टिफिकेशन कोर्स के पहले दिन विभिन्न राज्यों के तकनीकी पदाधिकारियों का ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत उनको ट्रेनिंग कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी गई। सरला बिरला यूनिवर्सिटी के कैफेटेरिया में आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित आशुतोष द्विवेदी, प्रशांत जमुआर ने यूनिवर्सिटी के द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकरी दी। ओरिएंटेशन कार्यक्रम के अवसर पर प्रद्युम्न बेहरा, शम्भू सेठ ने सेमिनार के शेड्यूल की जानकारी दी। इस अवसर पर अशोक डी मोकाशी, शैलेन्द्र दुबे, रत्नेश कुमार गुप्ता, अमरेंद्र दत्त द्विवेदी, राहुल रंजन, सुभाष सहदेव ,भारद्वाज शुक्ला आदि विशेष रुप से उपस्थित थे। इस ट्रेनिंग कोर्स का उद्घाटन समारोह कल अपराह्न 5 बजे बी के बिरला सभागार में किया जाएगा।
खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।