पटना, 15 सितंबर। आगामी 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में लक्ष्य स्पोर्ट्स एंड सोशल डेवलपमेंट वेलफेयर की ओर से राजधानी पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क क्रिकेट ग्राउंड पर प्रदर्शनी एक दिवसीय महिला एवं पुरुष क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है।
मैच का उद्घाटन सुबह 9:30 बजे किया जाएगा। इसके तहत पहला मुकाबला महिला टीमों के बीच सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला पुरुष टीमों के बीच 12:30 बजे से 3:00 बजे तक आयोजित होगा।
संयोजक प्रिंस राज सिंह और सहसंयोजक रोहित महतो ने संयुक्त रूप से बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के एकात्म मानववाद के विचारों को खेल के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाना है।
मैच के पर्यवेक्षक वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि मैच कलर ड्रेस में व्हाइट गेंद से टी20 फॉरमेट में खेला जायेगा। उन्होंने कहा कि टीम के गठन के लिए कमेटी बना दी गई है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों, समाजसेवियों और आम नागरिकों की उपस्थिति रहने की संभावना है। आयोजकों ने सभी लोगों से शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।