31 अगस्त को खेल जगत में सुरेश रैना के आईपीएल से हटने को लेकर कई तरह की खबरें आती रहीं। मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि होटल में मिले कमरे से रैना नाखुश थे और इसी बात को लेकर उनका अपने दोस्त और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से झगड़ा हो गया और उन्होंने वापस आने का फैसला किया। इसके अलावा रैना की वापसी को लेकर सीएसके के टीम ऑनर एन श्रीनिवासन का बयान आया। आईपीएल-13 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी जर्सी लांच की। उधर न्यूयार्क में बिना दर्शकों के यूएस ओपन टेनिस का आगाज हो गया। तो आइए इस वीडियो के माध्यम से जानिए देश-दुनिया के खेल जगत में 31 अगस्त को क्या रहा खास। देखें वीडियो-
today’s national news,today’s national news headlines in english,international news,today’s positive national news in english,national news in english for school assembly,today’s sports news,today’s state news,31 august, 2020 sports news,
48