पटना, 29 सितंबर। पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रहे इंडियन ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 में हिस्सा ले रहीं ओलंपियन अंकिता ध्यानी को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण (आईपीएस) और बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक कपिल शीर्षस्थ अशोक (आईएएस) ने संयुक्त रूप से प्रदान किया है।
अंकिता ध्यानी ने इस चैंपियनिशप में 3000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।



बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि पौड़ी, उत्तराखंड की रहनेवाली अंकिता एक ओलंपिक खिलाड़ी है और पेरिस ओलंपिक 2024 में 5000 मीटर दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। 2022 के एशियन गेम्स में भी देश का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं। ये मध्य और लंबी दूरी की धावक हैं।
आगे श्री शंकरण ने बताया कि अंकिता अभी यूके में प्रशिक्षण ले रहीं हैं और सिर्फ खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए इस प्रतियोगिता में भाग लेने पटना आयीं हैं, यह बाकी खिलाडियों के लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है।