नई दिल्ली, 14 सितंबर। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भारत के लिए रविवार का दिन निराशाजनक रहा। पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अमन सहरावत को आधिकारिक वजन के दौरान 1.7 किग्रा अधिक होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। इससे उनका टूर्नामेंट में सफर बिना किसी मुकाबले के समाप्त हो गया।
57 किग्रा पुरुष फ्रीस्टाइल वर्ग में प्रतिस्पर्धा कर रहे अमन के अलावा, 2019 विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेता दीपक पूनिया ने ऑस्ट्रिया के बेंजामिन गेरिल पर 6-1 से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन अगले मैच में अजरबेजान के उस्मान नूरमगोमेदोव से 3-4 से हार गए।
अन्य भार वर्गों में भी भारतीय पहलवान निराश रहे। विकास सिंह (74 किग्रा) और अमित (79 किग्रा) शुरुआती दौर में हारकर बाहर हो गए। हालांकि, मुकुल दहिया (86 किग्रा) रेपेशाज दौर जीतकर कांस्य पदक की दौड़ में बने हुए हैं और उनका अगला मुकाबला ईरान के कामरान घासमपुर से होगा।
महिला पहलवानों की नजर सोमवार को मैट पर होगी, जब नीशू (55 किग्रा) और सारिका (59 किग्रा) अपना अभियान शुरू करेंगी। वहीं, सुजीत कलकल (65 किग्रा) और विक्की (97 किग्रा) भी सोमवार से अपने मुकाबले खेलेंगे।