पटना। रविवार को राजधानी पटना के यूथ हॉस्टल में प्रीमियर स्पोर्टिंग फुटबॉल एकेडमी का आधिकारिक उद्घाटन हुआ और साथ में उसके किट व लोगो को लांच किया। गया। यह एक आधुनिक फुटबॉल एकेडमी है जिसमे 5 से 21 वर्ष के युवाओं एवं युवतियों को अत्याधुनिक यूरोपियन मेथड से कोचिंग दी जा रही है।
उद्घाटन समारोह में बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव सैय्यद इम्तियाज हुसैन, पटना फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव ज्वाला प्रसाद सिन्हा, भूतपूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी एवं वर्तमान में सीएजी के मुख्य कोच संतोष कुमार सिंह, भूतपूर्व भारतीय महिला फुटबॉल टीम की वरिष्ठ खिलाड़ी सुश्री मधु कुमारी, भूतपूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी संजय दयाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।


इनके अलावा एकेडमी की महिला कोच श्रीमती सपना कुमारी, एकेडमी के कानूनी सलाहकार मृणाल मोहन तिवारी, (अधिवक्ता), सदस्य इंद्रकांत शुक्ला, टीम मैनेजर श्री ऋषिकेश कुमार एवं विशाल कुमार व एकेडमी युवा खिलाड़ी मौजूद थे।
एकेडमी के हेड कॉर्डिनेटर एंड ऑपरेशनल मैनेजर पंकज सोमवंशी ने बताया कि हमारी एकेडमी बिहार के युवाओं एवं युवतियों में मौजूद अथाह प्रतिभा को निखार कर पूरे प्रदेश में फुटबॉल का स्तर ऊंचा करने हेतु प्रतिबद्ध है। बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हमारा प्रयास है कि हम खिलाड़ियों के ऊपर वित्तीय बोझ न डालते हुए अत्यंत कम शुल्क में सुयोग्य एवम अनुभवी कोचेज के द्वारा अत्याधुनिक यूरोपियन मेथड से सभी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दें। आधारभूत एवं आवश्यक सभी सुविधाएं भी प्रदान करें।

उन्होंने आगे बताया कि हमारी एकेडमी की ट्रेनिंग अभी पटना के हार्डिंग पार्क में चार डी लाइसेंस कोच के द्वारा कराई जा रही है। हमारी एकेडमी का एक ब्रांच पश्चिम चंपारण जिले के महाराजा स्टेडियम में एवं एक और संभाग बेगूसराय में भी चल रहा है। इनमे भी खिलाड़ियों को डी लाइसेंस कोच द्वारा ट्रेनिंग दी जा रही है। निकट भविष्य में पटना एवं प्रदेश के सभी मुख्य स्कूलों के साथ भी जुड़ने हेतु हम प्रयासरत हैं। हमारा एक मात्र उद्देश आवश्यक ट्रेनिंग एवं सुविधाओं को प्रदेश के हर एक खिलाड़ी तक पहुंचाना है।
श्री सोमवंशी ने आगे बताया कि 2021-22 हेतु हमारा लक्ष्य है कि 5 से 18 वर्ष के बच्चों को भारत के प्रतिष्ठित युवा लीग हीरो यूथ आई लीग एवं 18 से 21 वर्ष के खिलाड़ियों को सेकंड डिवीजन, आई लीग सीनियर डिवीजन में भागेदारी करवाना है।

उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में हमारी एकेडमी के चार खिलाड़ी शिमला एफ सी के सेकंड डिवीजन लीग के कैंप में हिस्सा लेने गए हैं। एकेडमी के विषय में अधिक जानकारी हेतु पंकज सोमवंशी से उनके दूरभाष 7279972710 पर संपर्क किया जा सकता है।