पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) द्वारा पटना जिला में क्रिकेट संचालन के गठित तदर्थ समिति द्वारा कराई जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में बुधवार को खेले गए मैच में अधिकारी इलेवन ने मूनलाइट सीसी को 36 रन से पराजित किया।
सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स द्वारा प्रायोजित इस लीग के अंतर्गत बुधवार को जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी, संपतचक मैदान पर खेले गए मैच में टॉस अधिकारी इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अधिकारी इलेवन ने 32.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 147 रन बनाये। जवाब में मूनलाइट सीसी की टीम 26.1 ओवर में 111 रन ही बना सकी। मूनलाइट सीसी के खिलाड़ी इसके बाद आगे की बैटिंग नहीं कर पाये और अंपायरों ने अधिकारी इलेवन को विजेता घोषित कर दिया। विजेता टीम के शांतनु चंद्रा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
अधिकारी इलेवन : 32.5 ओवर में 147 रन पर ऑल आउट शांतनु चंद्रा 15, शिवेन गौतम 9, अमन कुमार 6, मोनू कुमार 9, सचिन कुमार 17, करण रेड्डी 23,ध्रुव 25,रेशु 9, चंदन कुमार यादव 4 अतिरिक्त 28अमित राज 2/21, रिषभ भारद्वाज 2/26, देवांश अश्वाल 1/41, नवनीत राज 3/30,अभिषेक राजपूत 1/20
मूनलाइट सीसी : 26.1 ओवर में 8 विकेट पर 111, नवनीत राज 19,देवांश अश्वाल 40,सिद्धार्थ कुमार 9, संदीप 2,शिवम 3,अमित राज 4,विकास कुमार 5, अतिरिक्त 29, रितेश राजपूत 1/18, हिमांशु राज 1/22,रेशु 1/20,शांतनु चंद्रा 2/21,सचिन कुमार 1/17, मोनू कुमार 2/5
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2023/01/adv-Cricketershop.com_-1-1024x576.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2022/06/adv-St-Pauls-International-High-School-1-scaled.jpg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/12/Bihar-Cambridge-Cricket-Academy-8.jpeg)