पटना, 4 जनवरी। वीमेंस अंडर-19 वनडे ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बिहार टीम को ओड़िशा के हाथों 8 विकेट से हार खानी पड़ी।
बेंगलुरु के अलुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बिहार ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 38.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 83 रन बनाये। जवाब में ओड़िशा ने 23.2 ओवर में दो विकेट पर 84 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बिहार का अगला मैच 6 फरवरी को मुंबई के खिलाफ खेला जायेगा।
बिहार की पारी की शुरुआत खराब रही और एक-एक बैटर पवेलियन लौटती चली गईं। अक्षरा गुप्ता और कप्तान खुशी गुप्ता को छोड़ कोई भी बैटर दोहरे अंक में प्रवेश नहीं किया। अक्षरा गुप्ता ने 28 गेंद में 2 चौका व 1 छक्का की मदद से 19 और खुशी गुप्ता ने 40 गेंद में 3 चौका की मदद से 19 रन बनाये।
इसके अलावा सोनी कुमारी ने 1, नंदनी यादव ने 7, अंजलि पंडित ने 2, खुशी कुमारी ने 2, प्रतिभा साहनी ने 7, गीतांजलि रानी ने 1, जूली कुमारी ने 0, काजल कुमारी ने 0, रिशु ने नाबाद 0 रन बनाये।
ओड़िशा की ओर से गायत्री अनन्या मिश्रा ने 17 रन देकर 1, एसबी लौरेंस ने 11 रन देकर 2, प्राथना प्रतिश्रुति ने 9 रन देकर 1, एमएस प्रियदर्शनी प्रमाणिक ने 3 रन देकर 3, पूजा यादव ने 3 रन देकर 1, अर्चना राउत ने 5 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में ओड़िशा ने 23.2 ओवर में 2 विकेट पर 84 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। ओड़िशा की ओर से अर्चना राउत ने 30, प्रियांकरी मुदुली ने नाबाद 31 और विजया एल बेहरा ने नाबाद 12 रन बनाये।
बिहार की ओर से काजल कुमारी ने 19 रन देकर 1 और जूली कुमारी ने 31 रन देकर 1 विकेट चटकाये।