हाजीपुर। वैशाली क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही वैशाली जिला बी डिवीजन क्रिकेट लीग कुमार कप में मंगलवार को खेले गए मैचों में एनवीएस क्रिकेट क्लब और डीएसए सोनपुर ने जीत हासिल की।
जंदाहा क्रिकेट एकेडमी बनाम एनवीएस क्रिकेट क्लब
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एनवीएस की टीम को सलामी बल्लेबाज अभिषेक (24 रन) और प्राणजन (42 रन) ने बढ़िया शुरुआत दी। उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज ऋतुराज (14 रन) को को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया। निचले क्रम के बल्लेबाज रणवीर रंजन (नाबाद 29 रन) की बैटिंग की बदौलत एनवीएस ने 33.3 ओवर में 172 रन बनाये।
जंदाहा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से ऋतिक राय ने 6 विकेट, अमजद ने 1 , अभिषेक ने 1, पंकज ने 1 विकेट चटकाये। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जंदाहा क्रिकेट एकेडमी का पहला विकेट जल्द ही गिर गया। उसके बाद मो आजम (29 रन) ने कैप्टन अमजद के साथ मिलकर स्कोर धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। इन दोनों के आउट होने के बाद मोहित (16 रन) और ऋतिक राय (26 रन) को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा देर टिक नहीं पाया और पूरी टीम 35 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन पर सिमट गई।
एनवीएस की तरफ से अमन ने 3, अनुनय ने 2, सौरव रंजन ने 2,रणवीर रंजन ने 1 विकेट लिये। मैच में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए जंदाहा क्रिकेट एकेडमी के ऋतिक राय को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
कल का मैच : अंशु क्रिकेट क्लब बनाम केयर क्रिकेट क्लब

डीएसए सोनपुर 112 रन से जीता
वैशाली जिला क्रिकेट लीग आज का दूसरा मैच सोनपुर रेलबे स्टेडियम मै डीएसए सोनपुर और सूर्यदेव फाउंडेशन के बीच खेला गया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सोनपुर टीम के सलामी बल्लेबाज राकेश (39 रन) और संतोष (26 रन) ने बढ़िया शुरुआत की। इन दोनों के आउट होने के बाद राहुल (57 रन), फैज अली खान (24 रन), राजू यादव (21 रन) की अच्छी बैटिंग की बदौलत डीएसए सोनपुर ने 30 ओवर में 8 विकेट पर 211 रन बनाये।
सूरजदेव फाउंडेशन की तरफ से आदित्य ने 2, रत्नेश ने 2, अभिषेक ने 1, गुलाम ने 1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सूरजदेव फाउंडेशन के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। साहिल (25 रन), आदित्य पांडे (12 रन) और निचले क्रम के गुलाम रब्बानी (18 रन) को छोड़ कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर पाया और पूरी टीम 25 ओवर में मात्र 99 रन पर ढेर हो गई। डीएसए सोनपुर की तरफ से फैज ने 2 ,संतोष ने 2 ,राहुल ने 2, राजू ने 1, चंदन ने 1, पांडे ने 1, समशेर ने 1 विकेट चटकाये। डीएसए के राहुल मिश्रा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
