Monday, August 4, 2025
Home Slider अब बीसीए की राजनीति व्हाटशएप ग्रुप पर

अब बीसीए की राजनीति व्हाटशएप ग्रुप पर

by Khel Dhaba
0 comment
बीसीए अंतर जिला क्रिकेट

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की राजनीति विभिन्न व्हाटशएप ग्रुपों में खूब चमक रही है। बिहार क्रिकेट के दो व्हाटशएप ग्रुप बीसीए फूल मेंबर्स और बीसीए ऑफिसियल ग्रुप में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तीन पदाधिकारियों संयुक्त सचिव सह कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह और जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह को जोड़े जाने के बाद बिहार क्रिकेट की राजनीति का पारा गरम हो गया। कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह और जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह को बीसीए फूल मेंबर्स व्हाटशएप ग्रुप में शायद दो दिन पहले जोड़ा गया है जबकि कुमार अरविंद को बीसीए ऑफिसियल ग्रुप में जोड़ा गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीसीए फूल मेंबर्स व्हाटशएप ग्रुप को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के एक पूर्व पदाधिकारी जबकि बीसीए ऑफिसियल ग्रुप को सचिव संजय कुमार संचालित करते हैं।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के इन तीन पदाधिकारियों के इन ग्रुपों में जुड़ने पर शानदार स्वागत हुआ।

This image has an empty alt attribute; its file name is Adv-anshul.jpg
This image has an empty alt attribute; its file name is GEN-NEX-CRICKET-ACADMEY-2-copy.jpg

व्हाटशएप ग्रुप बीसीए फूल मेंबर्स पर हुआ चैट

संजय जी जिला प्रतिनिधि और कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन जी का  पुराने परिवार में स्वागत है।
संजय जी जिला प्रतिनिधि और कोषाध्यक्ष अश्वघोष नंदन जी को हमारे पुराने परिवार में स्वागत है
Welcome back to the family.
भाई संजय एवं भाई आशुतोष नंदन को पुराने परिवार मैं स्वागत है
Sanjay Ji aor Aashutosh Nandan Ji ka Swagat hai.
सुस्वागतम।
बहुत बहुत स्वागत है संजय और आशुतोष नंदन भैया का अपने पुराने  परिवार में
West chmparan district cricket association priwar ke traf se dono bahino ka bahut bahut mubarak bad
Welcom dear Ashutosh g and Sanjay g.
Ashutosh भईया और  संजय भईया का दिल की गहरायिओं से स्वागत
आशुतोष जी एवं संजय भईया का ग्रुप मे अभिनंदन है ।
यह बिल्कुल सही समय है एकता के साथ बिहार क्रिकेट को बचाने के लिए तथा नवोदित खिलाड़ियों के भविष्य बिखरने से पहले सही दिशा में आपस में तालमेल के साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड से सामंजस्य बिठाने का। आपका सही दिशा में बढ़ा कदम हीं बिहार क्रिकेट को बचा सकता है।
संजय भैया,जिला प्रतिनिधि और कोषाध्यक्ष आशुतोष भाई जी का अपने ही टीम में फिर से दिल से स्वागत है
बिल्कुल सभी जिला संघ आपके तरफ बहुत उम्मीद से देख रहा है।बिहार क्रिकेट को बचाने के लिए एक कंक्रीट निर्णय लेने की आवश्यकता है।
जिला प्रतिनिधि संजय जी एवं कोषाध्यक्ष आशुतोष जी का इस ग्रुप मे स्वागत है।
तहे दिल से स्वागत है।
BCA के कोषाध्यक्ष माननीय आशुतोष नंदन जी एवं जिला प्रतिनिधि माननीय संजय जी को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की ओर से हार्दिक बधाई सह सुभकामनाएँ।
आशा ही नही वरण पूर्ण विश्वास है कि आपलोगों के कुशल नेतृत्व में BCA अपनी खोई हुई गरिमा एवं प्रतिष्ठा को प्राप्त करेगा।
जय BCA जय बिहार✊✊
रणधीर कुमार
BDCA बेगूसराय

दोनों सम्मानितजनो का इस ग्रुप में स्वागत है।
: आशुतोष जी एवम संजय भाई का स्वागत, शुभकामनाएं और बधाई।
आशुतोष भाई कोषाध्यक्ष और मित्र और जिला संघों के प्रतिनिधि और जिलों की आवाज संजय बाबू का अपने पुराने घर में वापसी पर हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन। बीसीए के कोषाध्यक्ष आदरणीय आशुतोष नंदन जी एवम जिला प्रतिनिधि आदरणीय संजय सिंह जी का ग्रुप में स्वागत है। ग्रुप में शामिल करने के लिये मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारियों की ओर से गार्जियन रविशंकर सर को दिल से धन्यवाद।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights