महेंद्र सिंह धौनी द्वारा वर्ष 2011 के विश्व कप में लगाया गया छक्का सबसे बड़ा पल नहीं है। वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे बड़े पल का खुलासा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कर दिया है। प्रशंसकों ने बोटिंग में धौनी का छक्का नहीं बल्कि जोंटी रोड्स की फील्डिंग को सबसे बड़ा पल चुना है।
आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 के उद्घाटन के दिन यह जानकारी शेयर की है। इसके लिए आईसीसी ने वोटिंग कराई थी। इसमें वर्ल्ड कप के 32 ऐतिहासिक क्षणों को प्रशंसकों ने वोट किया। जिसमें वर्ल्ड कप 2011 में लगाया गया एमएस धौनी का विजयी छक्का नहीं बल्कि जोंटी रोड्स की लाजवाब फील्डिंग का पल पहले नंबर पर सामने आया है।
आईसीसी ने करीब दो सप्ताह पहले इसके लिए वोटिंग शुरु की थी। जिसमें वर्ल्ड कप इतिहास के 32 ऐतिहासिक पल शामिल थे। वोटिंग के रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिए गए हैं। जिसमें पहले नंबर पर वर्ल्ड कप 1992 में जोंटी रोड्स द्वारा इंजमाम उल हक को किया गया रन आउट पहले नंबर पर आया है।
Jonty Rhodes' outrageous bit of fielding in the 1992 Cricket World Cup was voted as the Greatest Moment in the history of the men's tournament! 👏
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 4, 2023
Details 👉 https://t.co/wF9E4sATFV pic.twitter.com/strEvR316W
क्रिकेट के महान फील्डर माने जाने वाले साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स ने वर्ल्ड कप 1992 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में इंजमाम को अर्धशतक से पहले शानदार रन आउट किया था। इंजमाम उस समय 44 गेंदों पर 48 रन बनाकर खेल रहे थे। रन आउट के लिए भागे इंजमाम को दूसरे छोर पर खड़े कप्तान इमरान ने वापस भेजा, जिसके बाद जोंटी रोड्स ने सीधे हिट न मारकर भागते हुए डाइव मारकर उन्हें रन आउट किया।
रोड्स का यह रन आउट विश्व कप के इतिहास का सबसे ऐतिहासिक पल बन चुका है। 14 सितंबर को आईसीसी की शुरु हुई वोटिंग में प्रशंसकों ने इसे ही सबसे अधिक वोट किया है। जबकि, वर्ल्ड कप 2011 में भारतीय टीम को विजेता बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी का छक्का भी इस वोटिंग में शामिल था। हालांकि, धौनी और रोड्स के बीच इस वोटिंग में कड़ी टक्कर रही थी। लेकिन प्रशंसकों द्वारा जोंटी के क्षेत्ररक्षण को ही चुना गया था।