मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अभय मेमोरियल टी20 कारपोरेट लीग में आज उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक को 3 विकेट से हराया वहीं दूसरे मैच में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक ऑफ बड़ौदा को 18 रनों से हराया।
आज स्थानीय एलएस कॉलेज के खेल मैदान में खेले गए पहले मैच में पंजाब नेशनल बैंक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए जिसमें गौतम ने 32 आकाश ने 12 मनीष ने 13 एवं रविंद्र ने नाबाद 12 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
गेंदबाजी में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की तरफ से सुधीर ने दो रजनीश ने दो चंदन ने दो एवं कंचन ने एक विकेट प्राप्त किए।
जवाब में खेलने उतरी उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक ने 17 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 118 रन बना लिए जिसमें उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की तरफ से जानकी ने 38 रजनीश नहीं गा रहा रिशु ने 14 सुधीर ने नाबाद 11 एवं कंचन ने नाबाद 1 रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया।
गेंदबाजी में पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से मनीष ने दो रविंद्र ने तीन गौतम ने एक एवं मिंटू ने 1 विकेट प्राप्त हुए।
इस मैच का मैन ऑफ द मैच उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सुधीर को दिया गया।
वही खेले गए दूसरे मैच में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी जिसमें सौरभ ने 15 चंदननगर सनोज ने 17 एवं मुकेश ने नाबाद 16 रन अपनी टीम के लिए बनाएं।
गेंदबाजी में बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से तरुण ने एक प्रकाश ने एक विवेक ने एक एवं विकास ने दो विकेट प्राप्त किए।
जवाब में खेलने उतरी बैंक ऑफ बड़ौदा की पूरी टीम 17 ओवर में 87 रन पर ही ऑल आउट हो गई बैंक ऑफ बड़ौदा के तरफ से बल्लेबाजी में रंजीत ने 15 एवं विकास ने नाबाद 9 रन बनाए इन दोनों की के अलावा कोई भी बल्लेबाज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के गेंदबाजों के सामने दहाई आंकड़ा में भी नहीं पहुंच सकी।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से अभिषेक ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके वही मयंक ने एक धीरज ने एक सनोज ने एक राहुल ने एक एवं अमरेश ने एक विकेट लेने में सफलता पाई।
इस मैच के मैन ऑफ द मैच स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अभिषेक को दिया गया।
आज के अंपायर बिहार क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त रवि कुमार एवं जिला क्रिकेट संघ से संबद्धता प्राप्त अंपायर नितिन कुमार थे वहीं ऑनलाइन स्कोरर की भूमिका में राज कुमार एवं मैनुअल स्कोरर के भूमिका में आर्यन मौजूद थे।
कल का पहला मैच डी ए वी टीचर बनाम बी जी एस एफ एवम् दूसरा मैच केनरा बैंक बनाम जी लिट्रा के बीच होना है।