भभुआ। कैमूर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कैमूर जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग कैमूर क्रिकेट क्लब (केसीसी) ने कैमूर यूथ क्रिकेट एकडेमी (केवाईसीसी) को 113 रनों से पराजित किया।
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए केसीसी ने निर्धारित 30 ओवर में नीतीश के शानदार 81, विक्रम ने 49 और रवि के 43 रनो के बदौलत 3 विकेट खोकर 198 रन बनाए।
केवाई सीसी की ओर अंकित ने 2 और आर्यन ने 1 विकेट प्राप्त किया।

जवाबी पारी खेलते हुए केवाई सीसी के बल्लेबाज केसीसी की कसी हुई गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण के आगे बेबस नजर आये और 30 ओवर मे 8 विकेट गंवा कर मात्र 85 रन ही बना पाये। अंकित और अनिकेत ने 12-12 रन बनाये।
केसीसी की टीम अपनी जीत का लय बनाये रखते हुए केवाई सीसी को 113 रन से हराया।
नीतीश को शानदार 81 रन की पारी खेलने के लिए मैन आफ द मैच की ट्रॉफी रणजी खिलाड़ी विशाल दास ने प्रदान किया। मैच में अंपायरिंग अजय सिंह और रजनीश सिंह तथा स्कोरिंग सोनल दुबे ने किया।
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android