पटना, 2 सितंबर। Bihar Cabinet नीतीश कैबिनेट में मंगलवार (2 सितंबर) को कई बड़े फैसले लिये। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट की ओर लगातार बड़े फैसले लिए जा रहे हैं इसके तहत ही कैबिनेट ने 49 एजेंडे पर अपनी मुहर लगा दी है। इन फैसलों में खेल जगत के लिए अहम फैसले लिये गए हैं।
इन फैसलों में बिहार क्रिकेट जगत के लिए भी एक खुशखबरी है। बिहार क्रिकेट जगत को एक नया स्टेडियम मिल गया।
राजगीर में बन रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को रखरखाब और संचालन हेतू सौंपने की सैद्धांतिक स्वीकृति मिल गई है।
साथ ही पटना प्रमंडलीय मुख्यालय में खेल अवसंरचना निर्माण हेतू पुनपुन अंचल के राजस्व ग्राम डुमरी में सौ एकड़ भूमि अधिग्रहण हेतू कुल पांच सौ चौहत्तर करोड़ तैंतीस लाख नब्बे हजार एक सौर पच्चीस रुपए मात्र की स्वीकृति एवं राशि उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया है।
72,843 वर्गमीटर में तैयार होगा स्टेडियम
राजगीर में बन रहा यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लगभग 72,843 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैला है। इसमें करीब 40,000 दर्शक एक साथ बैठकर मैच का आनंद ले सकेंगे। डिज़ाइन ऐसा तैयार किया जा रहा है कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच आसानी से आयोजित किए जा सकें। निर्माण कार्य को समय पर और बेहतरीन ढंग से पूरा करने के लिए सात अलग-अलग एजेंसियां दिन-रात काम कर रही हैं।
पुणे और मोकामा की मिट्टी से हुई हैं पिचें
स्टेडियम में कुल 13 पिच बनाई जा रही हैं, जिनमें से 7 पिच मोकामा की काली मिट्टी और 6 पिच पुणे की लाल मिट्टी से तैयार हो रही हैं। मोकामा की चिकनाईदार मिट्टी से गेंद को अच्छी उछाल मिलेगी, जबकि लाल मिट्टी तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी। मैदान में विशेष घास भी लगाई जा रही है ताकि खिलाड़ियों को बेहतरीन अनुभव मिल सके और मुकाबले और रोमांचक बनें।
मुख्य पवेलियन में आधुनिक सुविधाएं
स्टेडियम का मुख्य पवेलियन पांच मंजिला होगा, जो करीब 14,295 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैलेगा। इसमें खिलाड़ियों, अंपायरों, पत्रकारों और खास मेहमानों के लिए अलग-अलग इंतजाम होंगे। यहां जिम, स्पा, लॉन्ड्री, फिजियोथेरेपी रूम और मेडिकल सेंटर भी होगा, जिससे खिलाड़ियों को सभी जरूरी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी।
मीडिया और प्रसारण की बेहतर व्यवस्था
क्रिकेट स्टेडियम में मीडिया और प्रसारण के लिए भी अत्याधुनिक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसमें थर्ड अंपायर रूम, कैमरा प्लेटफॉर्म, टीवी और रेडियो कमेंट्री रूम तैयार होंगे। साथ ही, कॉरपोरेट मेहमानों के लिए लक्ज़री बॉक्स और निजी बालकनी वाले सूइट बनाए जा रहे हैं। यहां तक कि स्टेडियम की छत से भी दर्शक मैच का आनंद ले सकेंगे।
दर्शकों के लिए शानदार बैठने की सुविधा
दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम में कुल चार पवेलियन बनाए जा रहे हैं, जिनमें लगभग 38,900 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इनमें से दो पवेलियन आम दर्शकों के लिए होंगे, जबकि दक्षिण दिशा में बना मुख्य पवेलियन पांच मंजिला होगा। बाकी तीन पवेलियन दो मंजिला होंगे। हर पवेलियन में फूड कोर्ट, लिफ्ट और शौचालय की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
बारिश में भी नहीं रुकेगा मैच
मैदान में आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम लगाया जा रहा है ताकि बारिश के दौरान भी मैच प्रभावित न हों। मैदान पर घास बिछाने का काम पूरा हो चुका है और पवेलियन व ग्राउंड का निर्माण कार्य अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।