22 अक्टूबर 2025, पटना
साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार की कार्यकारिणी समिति की बैठक बुधवार को बांकीपुर क्लब, पटना में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य कोषाध्यक्ष पद पर मनोनयन करना था।
संघ के सचिव डॉ. कौशल किशोर सिंह ने बताया कि पिछले दस वर्षों से संघ के कोषाध्यक्ष रहे श्री बैजनाथ प्रसाद का 26 जून 2025 को आकस्मिक निधन हो गया था, जिसके बाद यह पद रिक्त था। संघ की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए इस पद पर नियुक्ति आवश्यक थी।
बैठक में सर्वसम्मति से नवादा जिला साइक्लिंग एसोसिएशन से जुड़ी श्रीमति निक्की कुमारी को शेष अवधि के लिए साइकलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार की कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 14 दिसंबर 2025 को पटना में साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को संघ के वार्षिक कैलेंडर में शामिल करते हुए संभावित बजट को भी मंज़ूरी दी गई।
श्रीमति निक्की कुमारी को कोषाध्यक्ष पद पर मनोनयन किए जाने पर संघ के अध्यक्ष श्री जगजीवन सिंह, उपाध्यक्ष श्री विक्रमादित्य, सचिव डॉ. कौशल किशोर सिंह, संयुक्त सचिव श्री सिद्धार्थ कुमार वर्मा, सदस्य श्री अभय कुमार लुईस, आशीष कुमार, आयशा अहमद तथा साइक्लिंग परिवार से जुड़े सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी।
 
			        