बक्सर। बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित एवं एसजेवीएन कंपनी द्वारा प्रायोजित बक्सर जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब ने वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया।
वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 25 ओवरों के मैच में 15.3 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 76 रन ही बना सकी जिस में सर्वाधिक स्कोर यश उपाध्याय का रहा जिन्होंने 22 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से कुल 19 रन बनाए। दूसरा सर्वाधिक स्कोर विक्की कुमार का रहा जिन्होंने 13 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौकों की मदद से कुल 11 रन बनाए। बासुमित्रा ने भी 10 रनों का योगदान दिया। बाकी कोई भी खिलाड़ी दहाई का अंक प्राप्त नहीं कर सके।
न्यू यंग स्टार क्रिकेट क्लब की तरफ से अमित कुमार ने 3, अखंड प्रताप और लालबाबू ने 2-2 विकेट, जबकि राहुल कुमार ने 1 विकेट प्राप्त किये।
7 7 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू यंग स्टार क्रिकेट 13. 5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जिसमें सर्वाधिक स्कोर प्रिंस कुमार का रहा जिन्होंने 31 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से कुल 19 रन बनाए जबकि अमित कुमार ने 14 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से कुल 13 रन बनाए।
वीर एकलव्य क्रिकेट क्लब की तरफ से बासु मित्रा, रूद्र प्रताप सिंह, यस उपाध्याय और आशीष कुमार ने एक-एक विकेट प्राप्त किये। आज के मैच के अंपायर राजीव कुमार मिश्रा रहे जबकि स्कोरर रजनीश कुमार रहे।
आज के मैच में बक्सर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल और लीग मैच के संयोजक संजय कुमार यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।