कटिहार। रंजन यादव स्मृति कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब ने डीआरएससी रेलवे को 68 रनों से पराजित किया। 94 शानदार रन बनाने वाले ऋषभ को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
आज टॉस न्यू इंडिया क्लब के कप्तान अमित यादव ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। न्यू इंडिया ने अपने स्टार बल्लेबाज़ दिलीप यादव के 40, दिगम्बर यादव के 48 और ऋषभ कुमार के शानदार 94 रनों की मदद से 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 230 रन बनाए।
रेलवे की ओर से गौतम ने 23 रन देकर 3, विक्रम कुमार ने 41 नर देकर 1, दिलीप सहनी ने 47 रन देकर 2 और चेतन गुरुंग ने 48 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रेलवे की टीम 32.2 ओवर में मात्र 162 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह न्यू इंडिया ने 68 रन से मैच जीत कर 2 अंक प्राप्त किये। रेलवे की ओर से दिलीप सहनी ने 28 और गौतम ने 22 रन बनाये। न्यू इंडिया के अजय यादव ने 25 रन देकर 4 और दिगंबर यादव ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाये।
आज निर्णायक की भूमिका गुलाम हैदर और सुमाभो घोष टॉमपी ने निभाई जबकी स्कोरिंग साहिल रज़ा ने की।
कल का मैच फ्रेंड्स क्रिकेट एकेडमी बनाम राइजिंग क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा। यह जानकारी जिला के कोषाध्यक्ष सज्जाद आलम ने दी।