पटना। अंशुल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में अंशुल क्रिकेट एकेडमी, नेउरा ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे स्वतंत्रता सेनानी राजेश्वर राय अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को खेले गए दूसरे मैच में नेउरा इलेवन ने सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी रेड को 92 रन से पराजित किया।
टॉस नेउरा एकादश ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन बनाये। जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीम 13.5 ओवर में 63 रन पर सिमट गई। नेउरा एकादश के राकेश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
नेउरा एकादश : 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन, कुश 30 रन, रितविज 29 रन, लव 13 रन, अतिरिक्त 34 रन, आर्यन 4/13, शुभम 2/33, कुंदन 1/26, आदित्य 1/38, रन आउट 1
सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी : 13.5 ओवर में 63 रन पर ऑल आउट सौरभ 10 रन, अतिरिक्त 13 रन, राकेश 4/10,सचिन 3/17, सम्राट 1/19, जय 1/1 रन आउट-1