Thursday, January 29, 2026
Home Slider एनडीए सरकार की प्राथमिकता है सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण मिले : रेणु देवी

एनडीए सरकार की प्राथमिकता है सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण मिले : रेणु देवी

by Khel Dhaba
0 comment

पटना। भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जयंती पर आयोजित दो दिवसीय महिला क्रिकेट चैंपियनशिप-2020 के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम समारोह का आयोजन आज कैलाशपति सभागार प्रदेश भाजपा कार्यालय में किया गया।

उक्त अवसर पर टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी का खिताब बिहार साउथ जोन के यशिता को दिया गया। उपविजेता टीम बिहार ईस्ट जोन के कप्तान एवं विजेता टीम बिहार साउथ जोन के कप्तान को चमचमाती ट्रॉफी माननीय उप-मुख्यमंत्री बिहार रेणु देवी जी एवं बिहार सरकार के  कृषि मंत्री माननीय अमरेंद्र प्रताप सिंह जी के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। उक्त अवसर पर तीनो मैच के वीमेंस ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट विकेटकीपर, नये उदयमान खिलाड़ी पंखुरी श्रीवास्तव को दिया गया | इस मौके पर वरीय क्रिकेटर सौरभ चक्रवर्ती को क्रिकेट के प्रति योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही कमेंट्री के लिए चंद्रिमा चक्रवर्ती, सुरेश मिश्रा और अजय अम्बष्ट को सम्मानित किया गया

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विशिष्ठ अतिथि बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम एक अनूठा पहल है, इस तरह के कार्यक्रम को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ गाँव-गाँव तक लेकर जाए और छुपी प्रतिभाओं को आगे लाने और निखारने के काम करे।

कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ी और उनके अविभावकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि जब मैं खेल मंत्री थी तब से खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए काम करती रही हूं। अब भी हमारी एनडीए सरकार की प्राथमिकता है कि सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण मिले।

इस कार्यक्रम को एसआईएस समूह के महाप्रबंधक नीरज कुमार वर्मा, पटना जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के  प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने किया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रदेश सह-संयोजक अंकुर वर्मा ने किया। स्वागत भाषण प्रदेश प्रवक्ता सुमित श्रीवास्तव एवं धन्यवाद ज्ञापन धीरेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया।

इस अवसर पर क्रिकेटर रुपक कुमार, रेहेन दास गुप्ता, कोच संतोष कुमार, प्रदेश सह- संयोजक राजेश कुमार उर्फ पप्पू यादव, वीरेंद्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, वेनुगोपाल सिन्हा, प्रदेश क्षेत्रीय प्रभारी श्याम कुमार पांडेय, आनंद कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. रितेश, आशीष सिन्हा, पिंकी सिन्हा, मो. फहद, रमेश गुप्ता, पटना महानगर संयोजक सुमित शर्मा, पटना महानगर सह-संयोजक दीनदयाल पटेल, पटना महानगर प्रवक्ता संजय गुप्ता, डॉ. रविशंकर, प्रकाश आंनद, राजीव रंजन आदि लोग मौजूद रहे।

अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights