27 C
Patna
Sunday, September 29, 2024

बिहार एसजीएफआई बालिका Handball में नवादा, सीवान और एकलव्य बना चैंपियन

दरभंगा, 28 सितंबर। बिहार एसजीएफआई बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में नवादा, सीवान और एकलव्य ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। नवादा ने अंडर-14, सीवान ने अंडर-17 और एकलव्य ने अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया।

यह रहा फाइनल मुकाबले का रिजल्ट

अंडर-14 के फाइनल में नवादा में सीवान को 9-6 से हराया। समस्तीपुर एवं सारण को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर-17 कैटेगरी के फाइनल में सीवान ने सारण को 6-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। सीवान की टीम उपविजेता रही वहीं नवादा एवं रोहतास को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर-19 ग्रुप में एकलव्य ने सारण को 5-2 से पराजित कर खिताब अपने जिले के नाम किया। सारण जिला उपविजेता रही। वहीं दरभंगा एवं सीवान संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।

जबर्दस्त रोमांच देखने को मिला

खेल विभाग बिहार, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के बैनर तले जिला प्रशासन दरभंगा की मेजबानी में स्थानीय बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस-13 के प्रांगण में आयोजित इस राज्य स्तरीय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता अंडर (14,17 ,19) के अंतिम एवं छठे दिन के खेल में सेमीफाइनल एवं फाइनल मुकाबला का रोमांच देखने को मिला।

बारिश के ऊपर मेडल व ट्रॉफी की ’बारिश‘

खिलाड़ियों को बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस- 13 के कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल, डीएसपी दिलीप झा, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दरभंगा सत्येंद्र प्रसाद, जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा परिमल तथा राष्ट्रपति से पुरस्कृत अलख देव प्रसाद ने मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी दरभंगा सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि विषम परिस्थिति में भी बारिश के ऊपर अपनी जीत की बारिश करते हुए आप लोगों ने जिस खेल भावना का परिचय दिया है वह काबिले तारीफ है।

सबों को धन्यवाद

जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस 13 के कमांडेंट एवं अन्य कर्मियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया जिन्होंने परिसर एवं सुंदर व्यवस्था से खेल के मार्ग में आने वाली सभी कठिनाइयों को दूर करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। उन्होंने विशेष रूप से सभी जिले से आए दल प्रभारी, कोच एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अनुशासन का परिचय देते हुए खेल की गरिमा को बनाए रखा।

उन्होंने बिहार खेल प्राधिकरण पटना द्वारा प्रतिनियुक्त तकनीकी पदाधिकारी के द्वारा किए गए इस बारिश के मौसम में भी पूर्ण लगन एवं उत्साह के साथ सीनियर खिलाड़ी के रूप में परिचय देते हुए खेल को संपन्न कराने में उनकी महती भूमिका को देखते हुए उन्हें धन्यवाद देते हुए प्रसंशा की। विशेष रूप से मैदान पर सेवा करने के लिए उन्होंने श्रमिक सत्येंद्र कुमार को नकद राशि से सम्मानित किया। अपने भावपूर्ण संबोधन में उन्होंने विशेष कर हरिमोहन चौधरी की सभी व्यवस्थाओं के लिए उनके सहयोगियों के साथ उनका आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर प्रतिनियुक्ति शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में कंचन कुमारी, सीमा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रश्मि दास एवं नमिता कुमारी की कर्तव्य निष्ठा एवं लग्न के प्लिए उनकी सराहना की। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं जिला हैंडबॉल संघ दरभंगा के सचिव रविंद्र कुमार सिंह ने किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights