मधुबनी, 21 मार्च। जमुई ने मोइनुल हक कप अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता के रीजन तीन के ग्रुप बी में दूसरी जीत दर्ज करते हुए मधुबनी को 1-0 से हरा दिया। एक अन्य मैच में नवादा ने शेखपुरा को 2-0 से पराजित कर पहली जीत हासिल की।
जयनगर स्थित हाई स्कूल मैदान पर चल रही प्रतियोगिता के चौथे दिन शुक्रवार को दिन के पहले मैच में नवादा और शेखपुरा के बीच मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा। पहले हाफ में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। लेकिन दूसरे हाफ में नवादा के लिए 50वें मिनट में धनराज कुमार ने और बदलू खिलाड़ी शोलू कुमार ने 76वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिला दी। नवादा की तीन मैचों में यह पहली जीत है जबकि शेखपुरा की यह लगातार दूसरी हार है।
अपना दूसरा मैच खेल रही जमुई की टीम ने मधुवनी के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। खेल के 34वें मिनट में सनोज मुर्मू ने गोल कर जमुई को 1-0 से जीत दिला दी। मधुबनी का यह तीन मैचों में पहली हार है।