पटना। भारतीय रिजर्व बैंक पटना में सहायक प्रबंधक पद पर कार्यरत नौशाद आलम को कोलकाता में चल रहे तीसरे भारतीय रिजर्व बैंक शीतकालीन स्पोट्र्स मीट में भारतीय रिजर्व बैक की ऑल इंडिया टीम के चयन हेतू चयनकर्ता बनाया गया। वे फुटबॉल टीम को चुनेंगी। यह टीम देश के विभिन्न हिस्सों में होने वाले फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इसकी जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक पटना के क्रीड़ा सचिव सत्यवीर सिंह ने दी। उनके मनोयन पर बिहार फुटबॉल संघ के सचिव इम्तियाज हुसैन, कोच सुदिप्तो मजूमदार, प्रदीप कुमार सिंह, राजीव रंजन, श्याम नारायण सिंह ने बधाई दी है।
1