पटना। नवेलिम (गोवा) के मनोहर परिकर इंडोर स्टेडियम में शनिवार से शुरू योनेक्स सनराइज ऑल इंडिया सबजूनियर रैकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दिन क्वालिफाइंग मैच खेला गया।
बालिका अंडर-15 में बिहार के सौभ्या भारती को तनिका मोहन ने 12-15,5-15 से पराजित किया। बिहार की सृजा ने महाराष्ट्र की अनवी कुलकर्णी को 15-5,15-1 से हराया। बिहार की तनिष्का रणधीर को हीता अग्रवाल के खिलाफ वाकओवर मिला।
बालक अंडर-15 : बिहार के पराग सिंह ने कर्नाटक के प्रवण बालाजी को 15-7,15-9 से हराया।
बालक अंडर-17 : बिहार के अमृत राज ने महाराष्ट्र के पारस तायाडे को 15-5,15-6, प्रत्यूष कुमार ने लेविट विनय को 15-13,5-15,15-12 से हराया।
नेशनल सबजूनियर रैंकिंग बैडमिंटन : बिहार की सृजा, तनिष्का जीतीं, पराग और अमृत राज भी आगे बढ़े
5