34 C
Patna
Wednesday, May 15, 2024

National Sub junior Fencing में बिहार के केशर राज को कांस्य पदक

पटना, 27 मार्च। भारतीय तलवारबाजी संघ के द्वारा 25 से 28 मार्च तक आंध्र प्रदेश में आयोजित सब-जूनियर (अंडर-14) राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता के प्रथम दिन पूर्वी चम्पारण के खिलाड़ी केशर राज ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता है। जानकारी देते हुए बिहार तलवारबाजी संघ के सचिव कुशल प्रसाद ने बताया कि खिलाड़ी केशर राज ने तलवारबाजी के फॉयल इवेंट में राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य पदक हासिल किया है। वह वर्तमान में खेल भवन, मोतिहारी में संचालित पूर्वी चम्पारण जिला प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रशिक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी।

 

 

खिलाड़ी केशर राज ने वर्ष-2019 से तलवारबाजी खेलना प्रारंभ किया था। खिलाड़ी ने 2022 में भी अंडर- 12 आयुवर्ग के राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया था। खिलाड़ी ने कई राज्य स्तरीय पदक हासिल किया है तथा कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। तलवारबाजी (Fencing) में इस खिलाड़ी को दूसरी बार राष्ट्रीय पदक प्राप्त हुआ है। खिलाड़ी के इस सफलता पर बिहार एवं पूर्वी चम्पारण के तलवारबाजी खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

 

 

खेल परिणाम

फॉयल इंडिविजुअल स्पर्धा के लीग में केशर ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए नॉक आउट के टॉप 64 में प्रवेश किया। टॉप 64 में मध्य प्रदेश के सिद्धि सिंह कुशवाहा को 15-0 से हराकर टॉप 32 में प्रवेश किया। टॉप 32 में छत्तीसगढ़ के नव्या वर्मा को 15-11 से हराकर टॉप 16 में प्रवेश किया। टॉप 16 में मणिपुर के नगाशेपम मेरिना को 15-11 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में तेलांगना के कंथला वैष्णवी को 15-14 से हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। महाराष्ट्र के जिजाऊ पाटिल से सेमी फाइनल में 15-7 से हारने की वजह से केशर राज को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights