पटना, 1 नवंबर। बेंगलुरु में चल रही 42वीं राष्ट्रीय जूनियर कयोरुगी एवं 15वीं राष्ट्रीय जूनियर पूमसे ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1 रजत व 1 कांस्य पदक जीता है। पूमसे बालक एकल में ओशो राज ने रजत पदक अपने नाम किया है। क्योरुगी के बालक अंडर-45 किलो में प्रियांशु मिश्रा ने कांस्य पदक अपने नाम किया है।
यह भी पढ़ें : राज्य स्तरीय बालिका वॉलीबॉल एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शानदार आगाज
यह जानकारी देते हुए बिहार ताइक्वांडो संघ के महासचिव राजेश कुमार साहू ने बताया कि क्योरुगी के बालक अंडर-48 किलोग्राम वजन वर्ग में वरुण कुमार ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है जबकि क्योरुगी बालिका अंडर-44 में मुस्कान शर्मा ने दूसरे चक्र में प्रवेश किया। उन्होंने बताया कि 2 नवंबर को इस प्रतियोगिता का समापन समारोह है और बिहार को अभी और पदक मिलने की उम्मीद है।
पदक विजेता खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को बिहार ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष शशिवाला बदानी, संयुक्त सचिव समता राही, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र राय, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, अरुण कुमार, संयुक्त सचिव नंदू कुमार, कार्यकारिणी सदस्य कमल कुमार पटेल, धर्मेंद्र कुमार समेत बिहार ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।