पटना। पटना-बख्तियारपुर फोर लेन पर भिखुआ मोड़ के करीब स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट बिहार के निदेशक अमन सचदेवा ने अकादमी में दस (10) प्लेयर्स को 100% स्कॉलरशिप देने की घोषणा की है। प्लेयर्स का चयन ट्रायल बेसिस पर किया जाएगा जो कि 06 जनवरी को अकादमी में लिया जाएगा। चयनित प्लेयर्स को अकादमी शुल्क, रहने का शुल्क और मैच का शुल्क पूरी तरह से माफ किया जाएगा। विशेष जानकारी के लिए मो० न० 8789066157 पर संपर्क करें।
नेशनल इंस्टीच्यू ऑफ क्रिकेट में न केवल प्रैक्टिस की सुविधा है बल्कि इसमें मैच खेलने की पूरी सुविधा है। खिलाड़ियों को मैच के साथ फिजिकल फिटनेस करने, कैचिंग प्रैक्टिस समेत सारी चीजों के लिए पूरी जगह मिलेगी। एकेडमी में ट्रेनिंग देने के लिए विशेषज्ञ कोच उपलब्ध होंगे।