पटना। नेशनल गेम्स 2022 में बिहार महिला टीम जबकि बीच हैंडबॉल में महिला एवं पुरुष दोनों ही टीम बिहार से क्वालीफाई की है। गुजरात में सितंबर माह में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम का चयन प्रतियोगिता के मानक के आधार पर -अलग किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि 10 अगस्त को अपराह्न 2 बजे से मोइनुलहक स्टेडियम राजेंद्र नगर पटना में महिला टीम का ट्रायल सह चयन प्रतियोगिता होगा। जबकि बीच हैंडबॉल महिला एवं पुरुष टीम का ट्रायल चयन 12 अगस्त को गार्डेन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल शेरपुर पटना में अपराह्न 2 बजे से होगा। बिहार हैंडबॉल से संबद्ध सभी जिला इकाई के सचिव को अपने लेटर हेड पर अनुशंसित तीन बेहतर खिलाड़ी को चार पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ भेजने का निर्देश दिया गया है।









